logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Alder fly
पौरमक्षीन्यूरोप्टेरा गण के सिलिएडी कुल के आदि कीट । इनके जलीय, परभक्षी डिम्भकों में क्लोम तंतुओं (gill - filament) से झल्लरित सात या आठ जोड़ी सुपष्‍ट उदरीय उपांग (appendage) होते हैं । वयस्क कीट उड़ने में दुर्बल तथा कम समय तक जीवित रहते हैं ।

Alien species
विदेशी जाति वह कीट अथवा जीव जो किसी ऐसे प्रदेश में प्रवेश पा गया है अथवा प्रवेशित कर दिया गया है जहां वह पहले उपस्थित नहीं था ।

Alinotum
पक्षपृष्‍ठक सपंख कीट के मध्यवक्ष अथवा पश्‍चवक्ष की पृष्‍ठक - पट्टिका (notal plate) ।

Alkaloid
ऐल्केलॉइड कुछ पौधों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले नाइट्रोजनी पदार्थ जिनका उपयोग वनस्पति मूल के कीटनाशी तैयार करने के लिए किया जाता है । ये विषम पदार्थ हैं और कीटों में परपोषी के चयन का निर्धारण करते हैं ।

Alkylating agent
ऐल्किलन कारक सल्फोनिक अम्ल के ये ऐस्टर नाइट्रोजन मस्टर्डस और एजिरिडिन हैं और नर कीट बंध्यक के रुप में अत्यधिक प्रभावी हैं । उदाहरण - टेपा और एफोलेट ।

Allelochemic
अन्योन्य रसायन किसी एक जाति के जीव द्वारा उत्पन्‍नएकप्रकार का अपोषणज रसायन जो दूसरी जाति की वृद्धि, स्वास्थ्य और व्यवहार को प्रभावित करता है ।

Allelopathy
ऐलीलोपैथी किसी जीन द्वारा पर्यावरण में मोचित रसायन से दूसरे जीव की वृद्धि अथवा उसके जनन का संदमन अथवा संवृद्धि ।

Allergen
प्रत्यूर्जक, एलर्जनकिसी बाहरी पदार्थ, सामान्यतया किसी प्रोटीन, जिसे संवेदनशील व्यष्‍टि के ऊतकों में प्रविष्‍ट कराए जाने परशोथ(inflammation), सूजन अथवा अधिक भंयकर परिणाम उत्पन्‍न होते हैं ।

Allergy
प्रत्यूर्जता, ऐलर्जीप्रतिजन - प्रतिरक्षी अभिक्रिया (antigen - antibody reaction) का एक प्रकार जो संवेदनशील (sensitive) व्यष्‍टियों में किसी पदार्थ के प्रति अत्यधिक कार्यिकीय अनुक्रिया (physiological response) के रूप में व्यक्त होता है ।

Allethrin
ऐलेथ्रिन एक संश्‍लेषित कीटनाशी जो वानस्पतिक कीटनाशी पायरिथ्रीन की भांति होता है ।


logo