logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aestivation
ग्रीष्म निष्क्रियताग्रीष्मकाल में कीट की सुसुप्‍तावस्था जिससे उसका शरीर अधिक ताप सहने के अनुकूल बन जाता है ।

Agamic
अयुग्मनी अनिषेकजनन द्वारा अथवा बिना संगम के संततियों की उत्पत्ति ।

Aglycone
एग्लाइकॉन एक कार्बनिक यौगिक जो फीनोल या एल्कोहॉल होता है और जिसमें ग्लाइकोसाइड का शर्करा अंश मिला होता है । इसे जल अपघटन द्वारा, प्राप्‍त किया जाता है ।

Agro - ecosystem
कृषि - पारितंत्रपादपों, प्राणियों और उनके आवास से बना जटिल एवं परस्परावलम्बी तंत्र जिसे आर्थिक उत्पादकता के लिए उपयोग में लाते हैं अथवा कृषि से संबंधित परिस्थितियों में पादपों पर उत्पन्‍न होने वाले जैविक और अजैविक कारकों का प्रभाव ।

Agro - pesticide
कृषि पीड़कनाशी वे सभी पीड़कनाशी, योज्य पदार्थ, रोगहर कारक तथा अन्य रसायन जिनका उपयोग खरपतवार, पीड़क, रोगाणु तथा फसलीय पादपों की रूग्ण दशा को ठीक करने के लिए किया जाता है ।

Air assisted sprayer
वायु सहायक फुहारक ऐसा फुहारा जिससे वायु प्रवाह के द्वारा फुहारकणों को छिड़काव की जाने वाली वस्तुतकपहुंचाते हैं ।

Air tube
वायु नलिका नली अथवा नलियों का जोड़ा जिसका सिरा पानी के ऊपर निकला रहता है और जिसकी सहायता से पूरे समय पानी के अंदर रहने वाले कीट सांस ले सकते हैं । उदाहरण - मच्छर का डिम्भक ।

Alary muscle
पक्षाकार पेशी कीट की ह्रदयावरणी गुहा को परि - अंतरंग से अलग करने वाली झिल्ली में प्रविष्‍ट तिकोने पंख के समान पेशियों की श्रृंखला जिनके संकुचन से रक्त प्रवाह ह्रदयावरणी गुहा में होता है और छोटे छिद्र अथवा आस्य से होकर लम्बे पृष्‍ठीय नलिकाकार ह्रदय में पहुंचता है ।

Alate
सपक्षक प्रवासी मादा एफिड वर्ग के पंखवाले कीट ।

Albino
वर्णकहीन (जीव) ऐसा जीव जिसकी त्वचा, रोम और आंखों पर वर्णकता (pigmentation) नहीं होती । यह अप्रभावी जीन (recessive gene) का प्रत्यक्ष प्रभाव है ।


logo