logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Action potential
क्रिया विभव
कोशिका (तंत्रिका - या पेशी.. कोशिका) के उद्दीप्त तथा विश्रांत स्थलों के विद्युत्, विभवों के बीच पाया जाने वाला क्षणिक अंतर जो उत्तेजन तरंग या तंत्रिका वेग के रूप में उस कोशिका के एक सिरे से दूसरे सिरे तक तेजी से स्वतः प्रवर्धित एवं संचारित होता है । यह विभव - तर कोशइका झिल्ली के द्वारित प्रमालों में से, आयनों के आवागमन के फलस्वरूप उत्पन्न ह ता है ।

Activator
सक्रियक
ऐसा प्रोटीन जो प्रायः किसी विशिष्ट डी.एन.ए. अनुक्रम के 5' सिरे पर संलग्न होकर उसके अनुलेखन को प्रश्रय अथवा बढ़ावा देता है ।

Active site
सक्रिय स्थल
एन्जाइम का वह भाग जहां क्रियाधार के अणु मिलते हैं और अनुक्रिया स्वरूप उत्पादों में रूपांतरित होते हैं ।

Active transport
सक्रिय अभिगमन
सांद्रण प्रवणता की विपरीत दिशआ में आयनों अथवा उपापचयजों का अभिगमन । इसमें ऊर्जा की आवश्यकता होती है और यह प्रायः विशिष्ट अभिगमनी प्रोटीनों के माध्यम से होता है ।

Adenine
ऐडीनीन
न्यूक्लीक अम्ल में पाया जाने वाला एक प्यूरीन बेस (6-ऐमीनो प्यूरीन) यह डी.एन.ए. में थायमीन से युगलन करता है ।

Adenosine
ऐडेनोसिन
ऐडेनीन (एगक प्यूरीन क्षारक) और राइबोस / डिऑक्सीराइबोज़ (पेन्टोस शर्करा) के गल्इकोसिडिक आबंध द्वारा जुड़ने से बना एक न्यूक्लिओसाइड । यह ए.टी.पी. जैसे उच्च - ऊर्जा यौगिकों तथा न्यूक्लीक अम्लों के संघटक न्यूक्लिओटाइडों (ऐडेनिलिक अम्ल) का प्रमुख रचक है ।

Adenosine triphosphate (ATP)
ऐडेनोसिन ट्राइफॉस्फेट
अणु जिसमें एडेनीन, राइबोस और तीन फास्फेट वर्ग होते हैं । कोशिका में यह प्रमुख ऊर्जायुक्त यौगिक है जो अपने अपघटन से उत्यधिक ऊर्जा का विमोचन करता है इसमें से एक फास्फेट कम हो जाने पर डाइफास्फेट (A.D.P) और दो फास्फेट कम हो जाने से मोनोफॉसफेट (AMP) बनता है ।

Adenovirus
ग्रंथिविषाणु
आवरण झिल्ली से रहित डी.एन.ए. विषाणु जिनका व्यास 70 से लेकर 90 नैनोमीटर तक होता है । इनकी विंशफलकीय सममिति वाली पेटिकाएँ 252 पेटिकाशकों से बनी होती हैं। ये मुख्यतः स्तनियों और पक्षियों की कोशिकाओं पर संक्रमण करेत हैं ।

Adenylate cyclase (adenyl cyclase)
ऐडेनिलेट साइक्लेज़ (ऐडिनिल साइक्लेज़)
कोशिका झिल्ली से संगल्न एक एन्जाइम, जो ए.टी.पी. से चक्रिक ए.एम.पी. के संश्लेषण को उत्प्रेरित करता है । (दे. Cyclic adenosine)

Adipocyte (fat cell)
वसाणु (वसा - कोशिका)
कोशिका विशेष जिसके कोशिकाद्रव्य में एक बड़ी वसा - गेलिका होती है । समूहिक रूप से यह वसा - ऊतक का निर्माण करती है जो वृक्क, आंत्रयोजनी आदि के चारों तरफ तथा त्वचा के नीचे पाया जाता है । ऊर्जा - संचय, ऊष्मा-रोध और स्थूलन में इकसा महत्व होता है ।


logo