logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

G-banding
जी- पट्टन
ट्रिप्सिन पाचन तथा जीम्सा अभिरंजन द्वारा गुणसूत्रों में गहरे और हल्के क्रॉस - पट्टों को देखने की तकनीक । इस विधि से हेटेरोक्रोमैटिन तथा सुक्रामैटिन प्रक्षेत्रों में विभेदन किया जा सकता है ।

G1 phase of cell cycle
कोशिका - चक्र की जी1 प्रावस्था
कोशिका - चक्र की वह अवस्था जिसके दौरान कोशिका वृद्धि होती है और जो अपनी कोशिका संहति को बढ़ाती है । इस अवस्था में कोशिका डी.एन.ए. संश्लेषण के लिए रासायनिक तैयारी करती है । एक ऐसी कोशिका में जिसका पूरा कोशिका चक्र 24 घंटों में पूरा होता है, जी1 प्रावस्था पहले 10 घंटे तक चलती है ।

G2 phase of cell cycle
कोशिका - चक्र की जी2 प्रावस्था
डी.एन.ए. सलंश्लेषण के बाद तथा अगले समसूत्रण से पहले की वृद्धि प्रावस्था ।

Galactosidase
गैलेक्टोसिडेस
एन्जाइम जो लैक्टोस के ग्लूकोस और गैलेक्टोस में अपघटित होने की क्रिया को उत्प्रेरित करता है । प्रेरणशील एन्जाइम का यह सबसे अच्छा उदाहरण है ।

Galactosidase permease
गैलेक्टोसिडेस
कोशिका की सतह पर पाया जाने वाला एक एन्जाइम जो कोशाक में लैक्टोस तथा संबंधित शर्कराओं के प्रवेश का नियमन करता है ।

Gamete
युग्मक
अगुणित गुणसूत्र संख्या वाली परिपक्व प्रजनन कोशिका जो अपने समान किंतु विपरीत लिंग वाली अन्य कोशिका के साथ संलयित होकर युग्मज बनाती है जैसे, अंडाणु तथा शुक्राणु आदि ।

Gametoclonal variation
युग्मक्लोनी विभिन्नता
व्यष्टि युग्मकी कोशिका की ऐसी आकृतिक भिन्नता जो उसके किसी पात्र में संवर्धन होने से व्युत्पन्न होती है ।

Gametocyte
युग्मकजनक
युग्मक उत्पन्न करने वाली कोशिका ।

Gametophyte
युग्मकोद्भिद्
पौदों में पीढ़ी - एकान्तरण में अगुणित युग्मक बनाने वाली प्रावस्था ।

Gammaglobulin
गामा ग्लोबुलिन
सिस - ग्लोबुलिन का एक प्रभाग जिसमें प्रतिपिंड अधिक संख्या में होते हैं ।


logo