logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

K- cells
के - कोशिकाएँ
मारक कोशिकाएँ जिनके माध्यम से प्रति - रक्षात्मक कोशिकीय आविषता होती है ।

Kaposi's sarcoma
कापोसी सार्कोमा
द्रुत गति से फैलने वाला त्वचा का कैन्सर, जिसके लक्षण हैं - त्वचा पर बैंगनी रंग के धब्बे और उभार । यह कैंसर, एड्स के रोगियों में पाया जाता है ।

Kappa particles
कप्पा कण
पैरामीशियम के गुणसूत्र बाह्य कण, जो सामान्यतः कोशिका प्रकार्य के लिए आवश्यक नहीं है । आजकल इन्हें सहायक अंग अथवा सहजीवी माना जाता है ।

Karyogamy
केंद्रक संलयन
युग्मकों के केंद्रकों का पूरी तरह से आपस में मिलना, जैसा कि निषेचन में ह ता है ।

Karyotype
केंद्रक प्ररूप
कोशिकाविभाजन की मध्यावस्था में गुणसूत्रों की संख्या, आकार तथा आकृति के संदर्भ में किसी कोशिका की गुणसूत्रीय संरचना ।

Keratin
केरेटिन
केश, नख, सींग आदि का प्रमुख घटक । केराटिनों की अनेक अलग - अलग किस्में हैं जो जीनों के एक विशाल कुल द्वारा कूटलेखित होती हैं । ये अघुलनशील संरक्षी अथवा संरचनात्मक प्रोटीन हैं जिनकी α- कुंडलिनी अथवा β- रचना वाली समांतर पॉलिपेप्टाइड श्रृंखलाएँ होती हैं ।

Kinase
काइनेज
ऐसा प्रकिण्व जो क्रियाधार अणु से फॉस्फेट समूह को हटाता या उसमें जोड़ देता है ।

Kinetic complexity
गतिक जटिलता
डी.एन.ए. पुनः साहचर्य की बलगतिकी द्वारा मापित डी.एन.ए. गटक की जटिलता ।

Kinetochore
काइनेटोकोर, गतिबिंदु
देखिए - centromere

Klenow fragment
क्लिनो खण्ड
जीवाण्वीय डी.एन.ए. पॉलिमरेज 1 का एक अंश जो प्रोटीनलयी विदलन द्वारा व्युत्पन्न होता है ।


logo