logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Z-chromosome
जैड - गुणसूत्र
ऐसे प्रणियों में, जिनमें मादा विषम ग्मकता पाई जीती है, वह लैंगिक गुणसूत्र जो विषययुग्मकी (हेटेरोगैमेटिक) मादाओं में एक और समयुग्मकी (होमोगैमेटिक) नरों में दो पाये जाते हैं ।
(दे. W,Z chromosomes)

Zeatin
जीटिन
मक्का (जी मेज) में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला साइटोकाइनिन ।

Zero ordr kinetics
शून्य कोटि अणुगतिकी
एन्जाइमीय अभिक्रिया की श्रेढ़ी या बढ़ाव, जिसमें उत्पाद समय के साथ रैखिक दर से बनते हैं । अभिक्रिया अभिक्रियक सांद्रता पर अनाश्रित होने के कारण अतिरिक्त क्रियाधार मिलाने पर भी इसकी दर में बढ़ोतरी नहीं होती ।

Zona pellucida
पारदर्शी अंडावरण
अंडाणु को परिवेशी कणिकामय कोशइकाओं से पृथक् करने वाली मोटी पारदर्शी परत ।

Zonula adherens
आसंजन मंडलिका
प्राणि कोशिकाओं की सतह पर चारों ओर बनी ऐसी अविच्छिन्न पट्टी, जिसके द्वारा कोशिका अपनी सहवर्ती कोशिकाओं के साथ दृढ़ लग्नता बनाए रखती है ।

Zonula occludens
संरोध मंडलिका
(दे tight junction)

Zygote
युग्मज
वह द्विगुणित कोशिका, जो अगुणित नर और अगुणित स्त्री युग्मकों के संलयन से बनती है अर्थात् निषेचित अंडाणु, जिसमें भ्रूणजनन का आरंभ होता है ।

Zygotic lethal
युग्मज घातक
ड्रोसोफिला में वह घातक जीन, जिसका प्रभाव भ्रूण, डिम्भक (लार्वा) अथा प्रौढ़ मे दिखलाई देता है, लेकिन जो उसका वहन करने वाले किसी युग्मक को अक्षम नही बनाता ।

Zygotic meiosis
युग्मज अर्धसूत्रण
वह अर्धसूत्री विभाजन जो युग्मज (जाइगोट के बनने के तुरंत बाद होता है, जैसे अगुणितकों (हैप्लोन्ट) में ।

Zymogen
जाइमोजन
किसी एन्जाइम का निष्क्रिय पूर्वगामी (विशेष रूप से अग्न्याशायी कोशिकाओं में पाया जाने वाला पाचक एन्जाइम) जिसकी पॉलिपेप्टाइड श्रृंखला के सीमित अपघटन से सक्रिय एन्जाइम बनता है ।


logo