logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Idiogram
विशिष्ट आरेख
गुणसूत्रीय पूरक का आरेखीय प्रस्तुतीकरण ।

Idiotype
विशिष्ट प्ररूप
प्रतिरक्षी अणुओंकी लघु श्रृंखला और दीरप्घ श्रृंखला के परिवर्ती प्रक्षेतर् में उपस्थित सामूहिक प्रतिजनी निर्धारक ।

Idling reaction
निष्कर्मी अभिक्रिया
ए. स्थल पर अनावेशित टीआर.एन.ए. की उपस्थिति में राइबोसोम द्वारा पीपीपीजी. पीपी और पीपीजी. पीपी की उत्पत्ति ।

Imaginal discs
पूर्णक डिस्क
पूर्णरूपांतरणीय कीटों के डिम्भकों में बाह्यत्वचा का स्थूलन जिनमें अविभेदित कोशिकाओं के समूह होते हैं । इन कोशिकाओं से बाह्यत्वचा और उसके नीचे मध्योतक के अंतर्वलित एकल स्तर बनते हैं और कायांतरण के ब द वयस्क अंग और उपांग बनते हैं ।

Immigration
आप्रवास
एक समष्टि से दूसरी समष्टि में जीनों का प्रवाह जो उस समष्टि में बाहर से प्रवेश करने वाले जीवों के समावेश के कारण होता है ।

Immigration coefficient
आप्रवास गुणांक
किसी समष्टि में ऐसे व्यष्टियों का अनुपात जो आप्रवास द्वारा उस समष्टि में प्रवेश करके उसके सदस्य बन जाते हैं ।

Immigration load
आप्रवास भार
आनुवंशिक भार का वह भाग जो जीन पूल मं ऐसे जीनों के समाविष्ट होने के फलस्वरूप होता है जिनसे नये पर्यावरण के प्रति जीव की अनुकूलन क्षमता कम हो जाती है ।

Immigration pressure
आप्रवास दाब
आप्रवास के फलस्वरूप किसी समष्टि की जीन आवृत्ति में परिवर्तन ।

Immobililzation test
निश्चलन परीक्षण
गतिशील जीवाणु अथवा प्रोटोजोआ प्राणियों आदि के प्रति बने प्रतिरक्षी को पहचानने तथा उसके अनुमापन की तकनीक । इसमें प्रतिरक्षी के प्रबाव से उनकी गति के संदमन का प्रेक्षण किया जाता है ।

Immune adherence
प्रतिरक्षा आसंजन
पूरक स्थिरण प्रतिरक्षी का पता लगाने की एक विधि जिसमें प्राइमेटों के रक्ताणुओं पर प्रतिरक्षा संमिक्ष अथवा प्रतिरक्षी द्वारा जीवाणु चिपक जाते हैं ।


logo