logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

EBV (Epstein -b arr virus)
इ.बी.वी. (एप्स्टीन - बार विषाणु)
हर्पीज़ समूह का एक विषाणु जो बी. लसीकाणु को पात्रे संदूषित करके चिरंजीवी बना देता है । यह विषाणु संक्रामक एककेंद्रकाणुता उत्पन्न करता है तथा इसका संबंध बर्किट लसीकार्बुद र नासा - ग रसनी के उपकलार्बुद से भी होता है ।

Eclipse
तिरोभाव
जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोकाज) के संक्रमण के बाद का वह समयांतराल जब परपोषई में पूर्ण प्रभोजी (विरियॉन) उपस्थित नहीं होते ।

Electroelution
विद्युत् - क्षालन
तकनीक जिसमें वैद्युत कण संचलन द्वारा पृथक किए गए प्रोटीन और न्यूक्लीक अम्ल पट्टों को नाइट्रोसेलुलोस झिल्ली पर विद्युतधारा के प्रयोग से अंतरित किया जाता है ।

Electrofusion
विद्युत-संलयन
विद्युत् धारा का उपयोग करते हुए जीवद्रव्यक को आपस में मिलाने की विधि । इसमें जीवद्रव्यकों को प्रत्यावर्ती धारा द्वारा पास - पास लाया जाता है और तब दिष्ट धारा के द्रुत विसर्जन द्वारा संपर्क स्थलों पर झिल्लियों में स्वतः बंद हो सकने वाले रंध्र बनाकर संलयित किया जाता है ।

Electron microscope
इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी
एक प्रकार का सूक्ष्मदर्शई जो निर्वात में इलेक्ट्रॉन किरण पुंजों और चुंबकीय लेन्सों की सहायता से प्रतिदीप्तिशील पर्दे पर सूक्ष्म बिंबों के आवर्धित प्रतिबिंब फोकस करता है । इसकी अधिकतम विभेदीक्षमता 0.5 nm होती है ।

Electron transport particle
इलेक्ट्रॉन अभिगमन कणिका
सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) से व्युत्पन्न एक ऐसी कणिका जो किसी उपयुक्त क्रियाधार से इलेक्ट्रॉन को ऑक्सीजन तक पहुंचाने में समर्थ होती है ।

Electrophoresis
वैद्युत् कण - संचलन
वह विद्युत रासायनिक प्रक्रिया जिसमें विद्युत् - आवेश वाले निलंबित कण विद्युत् धारा के प्रभाव से विलयन में स्थानांतरित हो जाते हैं ।

Electroporation
वैद्युत् प्रवेशन
कोशिकओं में चोटे अणुओं को प्रवेश कराने की तकनीक । इसका प्रयोग दिष्ट धारा के विसर्जन अथवा लघु स्पंद द्वारा झिल्लियों में क्षणिक रंध्र बनाकर किया जाता है ।

ELISA
एलाइज़ा (एन्ज़ाइम सहलग्न प्रतिरक्षा शोषक आमापन)
प्रतिजनों या प्रतिरक्षियों के मापन की प्रक्रियाओं में से एक जिसमें विशेष इम्यूनोग्लोबुलिन से सहबद्ध एन्ज़ाइम की मात्रा का आमापन किया जाता है ।

Elongation factor
दीर्घीकारक
पॉलीपेप्टाइड श्रृंखला में प रत्येक एमीनो अम्ल के जुड़ने पर राइबोसोमों के साथ चक्री रूप से संबद्ध प्रोटीन ।


logo