logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

R (gamma) interferon
गामा इन्टरफेरॉन
टी-लसीकाणुओं से स्रवित प्रोटीन मध्यग जो अविशिष्ट रूप से विषाणु प्रतिकृतियन का संदमन करता है । इसके अतिरिक्त यह कोशिकाविषी टी-कोशिकाओं, एन.के. कोशिकाओं और महाभक्षकाणुओं की मारक क्षमता को उद्दीप्त करता है ।

Rnase (RNAase)
आरएनेज़
आर.एन.ए. का जल अपघटन करने वाला कोई एन्जाइम ।

R.N.A. polymerase
आर.एन.ए. पॉलीमेरेस
एन्जाइम जो प्रतिकृतिकरण की क्रिया में टेम्पलेट के रूप में तन्तु डी.एन.ए. अणु का उपयोग करते हुए राइबोन्यूक्लिओटाइड फास्फेटों से आर.एन.ए. बनने में उत्प्रेरक का कार्य करता है ।

R.N.A. replicase
आर.एन.ए. रेप्लीकेस
आर.एन.ए. आश्रित आर.एन.ए. पॉलीमेरेस ।

Rad
रेड
अवशोषित विकिरण मात्रा ।

Radio-immuno assay (RIA)
रेडियोइम्यूनो ऐस्से (आर.आई.ए.)
पदार्थों को ज्ञात करने और मापने के लिए अति संवेदी विधि । जिसमें रेडियो सक्रियता से चिन्हित विशिष्ट प्रतिरक्षियों या प्रतिजनों का प्रयोग किया जाता है ।

Radioactive isotope
रेडियोऐक्टिव समस्थानिक
अस्थायी केन्द्रक वाला समस्थानिक जो आयनकारी विकिरणों के उत्सर्जन करने में अपने को स्थायी बना लेता है ।

Radiobiology
विकिरणजैविकी
जीवविज्ञान की वह शाखा जो जैव तंत्रों पर विकिरण के प्रभावों का अध्ययन करती है ।

Random amplified polymorphic DNAs
यादृच्छिक प्रवर्धित बहुरूपी डी.एन.ए.
विभिन्न लंबाई वाले डी.एन.ए. खंड जो यादृच्छिक किंतु ज्ञात क्षारक अनुक्रमों वाले लघु उपक्रमकों का उपयोग करके पॉलिमरेस श्रृंखला अभिक्रिया द्वारा उत्पन्न होते हैं ।

Rare base
विरल क्षारक
बहुत ही कम पाये जाने वाले क्षारक जैसे अन्तरण आर.एन.ए. अणुओं में प ए जाने वाले प्यूरीन और पाइरीमिडीन फॉस्फेट ।


logo