logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

L- from (I phase variants)
एल रूप (प्रावस्था परिवर्त)
जीवाणु जो प्रायः अस्थायी रूप से, पूर्ण कोशिका भित्ति ब नाने की अपनी क्षमता खो चुके हों ।

L-form bacteria
एल - रूप जीवाणु
अपर्याप्त कोशिका भित्ति वाले जीवाणु ।

Lac operon
लैक्टोस प्रचालेक
जीवाण्वीय जीन अभिव्यक्ति तथा नियमन की इकाई, जिसमें वे संरचनात्मक जीन तथा जी.एन. ए. के नियंत्रक तत्व शामिल हैं, जिन्हें नियामक जीन उत्पादों द्वारा पहचाना जाता है ।

Lac regressor
लैक प्रतिक्रामी
लैक जैड.वाई.ए. जीनों के अनुलेखन को नियंत्रित करने वाले लैक 1 जीन की उत्पादक ।

Lac repressor
लैक दमनकारी
प्रचालेक में उपस्थित नियामक जीन । यह ऐसे प्रोटीन का कूटन करती है जो प्रचालक जीन से दृढ़ता से जुड़ी होती है उसकी क्रियाओं का दमन करती है ।

Lac - P (promoter)
लैक - पी. (लेक उन्नायक)
ऐसे उन्नायक जिसमें आर.एन.ए. पॉलिमरेज बंधता है । (यह दो नियामक जीन लैक, लैक ओ, तीन रचनात्मक जीन लैक जेड, लैक वाई और लैक ए. पूर्ण होता है ।

Lactose
लेक्टोस (दुग्धशर्करा)
डाइसैकेराइड कार्बोहाइड्रेट, जो जलअपघटन द्वारा ग्लूकोस और गैलेक्टोस में टूट जाता है । दूध मे पाए जाने के कारम इसे दुग्ध शर्करा भी कहते हैं ।

Lag phase
पश्चता प्रावस्था
वृद्धि की वह प्रवस्था जिसके दौरान जीवाणु नये माध्यम में अनुकूलित हो जाता है ।

Lagging strand
पश्च रज्जुक
कुल मिलाकर 2-5 दिशा में बढ़ने वाली डी.न.ए. लड़ । यह ऐसे छोटे - छोटे खंडों (5-3) में रूक - रूक कर संश्लेषित होती है जो बाद में सहसंयोजक रूप से जुड़ जाते हैं ।

Lambda (λ) chain
लैम्डा श्रृंखला
प्रतिरक्षा ग्लोबुलिनों की दो लघु श्रृंखलाओं में से एक श्रृंखला जबकि दूसरी कप्पा श्रृंखला होती है । व्यष्टि प्रतिरक्षा ग्लोबुलिन अणु में या तो दोनों लैम्डा श्रृंखलाएं अथवा दोनों कप्पा श्रृंखलाएं ह ती है । परंतु दोनों की एक- एक श्रंखला कभी नहीं होती ।


logo