logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

C-banding of chromosomes
गुणसूत्रीय सी. - पट्टन
गुणसूत्रों का पूर्व-उपचार जिसमें डी.एन.ए. का विकृतन और ब द में अभिरंजन किया जाता है जिसके फलस्वरूप सूत्रकेंद्र - प्रक्षेत्र का रंग गहरा हो जाता है ।

Calcium ion channel
कैल्सियम आयन चैनल
जैव झिल्ली की वह आयन - चैनल जो कैल्सियम आयनों को उसमें होकर गुजरने देती है ।

Calcium-ion pump
कैल्सियम आयन पंप
ए.टी.पीऐज द्वारा प्रचालित रासायनिक पंप जो कोशिका द्रव्य से Ca** आयनों को बाहर निकालता रहता है ताकि कोशिका - द्रव्य में कैल्सियम - सांद्रता कोशिकाबाह्य सांद्रता से कम बनी रहे ।

Callus
कैलस
अनियंत्रित समसूत्रण के फलस्वरूप बनने वाला अविभेदित कोशिकाओं का समूह ।

Calmodulin
कैल्मॉडुलिन
कैल्सियम बंधकारी प्रोटीन जो उन कोशिकाओं में पाया जाता है जो कोशिका - संकेतन के एडिनिलेट साइक्लेज दिशा - पथ का नियमन करती हैं ।

Canalization
मार्गन
आनुवंशिक तथा पर्यावारणी अव्यवस्थाता के बावजूद किसी परिवर्धन उपमार्ग द्वारा सामान्य दृश्य - प्ररूप का उत्पन्न होना ।

Canalizing selection
मार्गी-वरण
उन जीन प्ररूपों का हटाना जिनसे परिवर्तनशील जीवों पर पर्यावरणीय उतार - चढ़ाव का प्रभाव पड़ता हो ।

Cancer cell
कैन्सर कोशिका
रोगी कोशिका जो दुर्दम अर्बुद के रूप में कोशिकाओं के अपसामान्य, असमान प्रचुरोद्भवन के कारण बनती है उदा. कार्सिनोमा या सार्कोमा । कैंसर कोशिकाएँ शरीर के अन्य अंगों में पहुंचकर द्वितीयक अर्बुद बनाती हैं ।

Capacitation
क्षमतायन
ऐसा प्रक्रम जिसके द्वारा एक स्तनी शुक्राणु उसी जाति के अंडाणु को निषएचित कनरे में सक्षम होता है । इससे दोनों युग्मकों की प्लैज़्मा झिल्ली में अनिवार्य परिवर्तन होता है । यह परितर्वन मादा जनन - पथ में प्रेरित स्रावों के कारण होता है । इस प्रक्रिया को पात्रे भी किया जाता है ।

Capping
आच्छादन
कोशिका सतह के किसी स्थल पर विशिष्ट प्रोटीन समूह का पुंजन जिसके लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है । यह प्रक्रिया कोशिका - झिल्ली घटकों के समूहन के बाद होती है; उदा. बहुसंयोजी आबंधों की क्रिया ।


logo