logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

N.K. cells
एन.के. कोशिका
दे. Natural killer cells

Naïve lymphocyte
कोरा लसीकाणुं
ऐसा सलीकाणु जो प्रतिजन के संपर्क में नहीं आता ।

Native (natural ) immunity
प्राकृत प्रतिरक्षा
व्यष्टि की आनुवंशिक संरचना के कारण उत्पन्न होने वाली अविशिष्ट प्रतिरक्षा ।

Natural killer cells (NK cells)
प्राकृतिक माकर कोशिकाएँ (एन.के. कोशिकाएँ)
अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न और लसीकाणों से संबंधित बड़े आकार के श्वेताणु । ये कोशइकाएँ प्लीहा, लसीका पर्वें तथा परिधीय रक्त में पाई जाती हैं इंटरफेरोन द्वारा सक्रियित होती हैं और पूर्व प्रतिरक्षण के बिना ही अर्बुद कोशिकाओं पर आक्रमण करती हैं । मारक कोशइकाओं से भिन्न ये अर्बुद कोशिकाओं को प्रतिरक्षण के बाद मारती हैं ।

Negative complementation
ऋणात्मक पूरकन
उत्परिवर्ती विकल्पी उप इकाई द्वारा बहुतयी प्रोटीन की उप इकाई की वन्यप्ररूपी सक्रियता का दमन ।

Negative regulator
ऋणात्मक नियामक
अनुलेखन अथवा स्थानांतरण को रोक देने वाला नियंत्रक ।

Negative supercoiling
ऋणात्मक अधिकुंडलन
द्विक डी.एन.ए. अणु का द्विक कुंडलिनी रज्जुकों के घुमाव की विपरीत दिशा में अपने ऊपर अधिकुंडलन ।

Neoplasm
नवदृद्धि
कोशिकाओं की समष्टि जिनका अपसामान्य दर से प्रचुरोद्भवन हुआ हो जिस कारण यह उन कारकों के बस में नहीं होता जो जीवों में सामान्य रूप से वृद्धि और कोशिका विभाजन का नियंत्रण करते हैं । प्राणियों में यह सुदम अथवा दुर्दम हो सकता है ।

Neurofilament
तंत्रिका तंतु
तंत्रिका कोशिका के भीतर पाया जाने वाला तंतु जो तीन भिन्न - भिन्न मध्यवर्ती तंतु प़लिपेप्टाइडों सेबना होता है । ऐसा माना जाता है कि तंत्रिकाक्षों को दृढ़ करने में तथा तंत्रिकाक्षीय अभिगमन में इसकी आवश्यक भूमिका होती है ।

Neuron
न्यूरोन, तंत्रिएक
संकेतों को ग्रहण करने उनका संवहन तथा प्रेषण करने वाली तंत्रिका कोशिकाएँ । हर न्यूरोन में चार मुख्य भाग होते हैः कोशिका पिंड, द्रुमिका, तंत्रिकाक्ष टर्मिनल तथा तंत्रिकाक्ष की शाखाएँ ।


logo