logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

T-antigen
टी एन्टीजन
ऐसी कोशिकाओं के केन्द्रकों में पाया जाने वाला एन्टीजन जो पोलीओमा जैसे अर्वुदीय विषाणुओं से संक्रमित या रूपान्तरित होती है । समझा जाता है कि यह एन्टीजन एक प्रोटीन है जिसका एक वाहरस सिस्ट्रॉन द्वारा कोडित होता ह ।

T-cell
टी- कोशिका
पूर्वगामियों से व्युत्पन्न लसीकाणु जो थाइमस में विभेदित होता है ।

Tandem duplication
अनुबद्ध द्विगुणन
वह दशा जिसमें गुणसूत्र के दो समान खंड एक दूसेर के पीछे स्थित होते है । जीनों का क्रम प्रत्येक खंड में वही रहता है ।

Tandem repeats
अनुबद्ध पुनरावर्तन
एक ह श्रृंखला में स्थित एक ही अनुक्रम की अनेक प्रतियाँ ।

Target organ
लक्ष्य अंग
ग्राही अंग जिस पर हार्मोन का प्रभाव पड़ता है ।

Target tissue
लक्ष्य ऊतक
1. वह ऊतक जिसके विरूद्ध प्रतिपिण्डों का निर्माण होता है ।
2. वह ऊतक जिसकी किसी हार्मोन विशेष के प्रति अनुक्रिया होती है ।

Taste blindness
स्वादांधता
मनुष्य मे फेनाइलथायो- कार्बेमिड (पी टी सी) रसायन का स्वाद अनुभव करने की क्षमता का न होना । स्वाद - अंध व्यक्ति एक अलिंगी अप्रभावी जीन की दृष्टि से सममुग्मज होते हैं ।

TATA box
टाटा खंड
अनेक सुकेंद्रीय जीनों के वर्धक भाग के वे अनुक्रम जो एक सामान्य अनुलेखन कारक से जुड़ते हैं । इससे अनुलेखन आरंभ होने का स्थान विदित होता है ।

Tay - Sachs disease
टे- साख़्स रोग
जीन में हेक्सोसऐमिनिडेज ए के लिए एक वंशानुगत अप्रभावी दोष, जिसके फलस्वरूप समयुग्मजों के केंद्रीय तंत्रिका - तंत्र में गैंग्लिओसाइड Gm2 का असामान्य संग्रह हो जाता है । इसके अभिलक्षण हैः अंधता, दौरा, मानसिक तथा प्रेरक क्रिया का हास और बचपन में समयुग्मजों की अकाल मृत्यु ।

Telocentric chromsome
अंत्यकेन्द्री गुणसूत्र
गुणसूत्र जिसका सेन्ट्रोमियर उसके अन्त मे स्थित होता है । इनमें केवल एक ही सूत्र भुजा होती है ।


logo