logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

J-Chain
जे श्रृंखला
इम्यूनोग्लोबुलिन एकलकों को परस्पर जोड़ने वाली एक छोटी पॉलिपेप्टाइड श्रृंला (लगभग 15000 डाल्डन अणुभार) जिसमें सिस्टिइन की बहुलता होती है ।

J-gene (joining gene)
जे - जीन (संधि - जीन)
एक छोटा डी.एन.ए. खंड जो बी. जीन के साथ समबंधन करके इम्यूनोग्लोबुलिन अणु की लघु अथवा दीर्घ श्रृंखला के परिवर्ती प्रक्षेत्र क कोडन करता है ।

Jacob - monod model
जेकब-मोनोद मॉडल
प्रक्केन्द्रकों में प्रोटीन संश्लेषण के आनुवंशिक नियमन का एक मॉडल । इसमें प्रोटीन संगठन के निर्धारक रचक जीनों का नियंत्रण उनके प्रतिप्रवाह डी.एन.. प्रक्षेत्रों में स्थित अन्य जीनों द्वारा होता है ।


logo