logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hetrochromatin
क्रोमैटिन, जो कुछ कोशिकाओं में निष्क्रिय (हेटेरोक्रोमैटिन) रूप में और अन्य कोशिकाओं में सक्रिया (यूक्रोमैटिन) रूप में पाई जाती है । स्तनी प्राणियों की मादाओं के निष्क्रिय गुणसूत्र की हेटेरोक्रोमैटिन (बार पिंड) इसी प्रकार की होती है ।

H-2
एच-2
हिस्टोनों का एक मुख्य वर्ग जो कुछ सीमा तक समृद्ध होते हैं । इनके दो उपवर्ग हैः एच2 ए. तथा एच2 बी. ।

H2 histocompatibility complex
एच2 ऊतक सुसंगति सम्मिश्र
प्रमुख ऊतक सुसंगति - सम्मिश्र जो मूषक की सतह के गुणसूत्र के एक खंड में पाया जाता है और जिस पर प्रतिरक्षातंत्र के विभिन्न पहलुओं से संबंधित अनेक बहुरूपी विस्थल मौजूद होते हैं ।

Heaematopoiesis
रक्तोदपादन
प्रक्रम जिसमें मूल कोशिकाओं के विभाजन और विभेदन द्वारा अस्थि मज्जा में (पक्षियों आदि में फैब्रेसी प्रपुटी में) लाल और श्वेत रूधिर कोशिकाएं उत्पन्न होती हैं ।

Haematoxylin
हीमैटॉक्सिलिन
वर्णहीन यौगिक जो जलीय घोल में ऑक्सीकृत होने पर एक रंगीन उभयधर्मी रंजक बनाता है जिसका प्रयोग जैव अभिरंजन में किया जाता है ।

Haemophilia
हीमोफिलिया
एक्स- सहलग्न अप्रभावी विकार जिसके कारण रक्त के थक्के बनने की क्षमता कम हो जाती है । मादाएं सामान्यतया इस विकार की वाहक होती हैं । लेकिन यदि अर्धयुग्मजी हीमोफिलिया ग्रस्त नर और विषमयुग्मजी वाहक मादा के बीच संगम होता है तो हीमोफिलियाग्रस्त मादाओं का जन्म हो सकता है ।

Hair pin loop
हेयरपिन पाश
आर.एन.ए. अथवा डी.एन.ए. के एकल रज्जुक में आसन्न (विलोमित) अनुक्रमों के बीच क्षारक युग्मन से बनने वाला द्विक - कुंडलिनी प्रदेश ।

Halophile
लवणरागी
(सूक्ष्मजीव) जिसकी वृद्धि लवणों की अधिक सांद्रता (12 प्रतिशत से अधिक) से तीव्र हो जाती है ।

Haploid
अगुणित
जिसमें ग णसूत्रों की संख्या कायिक कोशिकाओं के गुणसूत्रों की संख्या से आधी हो जैसे जनन कोशिकाएं ।

Hapten
हेप्टेन
एक छोटा अणु जो प्रोटीन के साथ संयुग्मित किए जाने पर प्रतिजन (एन्टीजन) के रूप में कार्य करता है ।


logo