logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

F- factor
एफ. कारक
जीवाण्वीय लिंग या अबंध्यता संपन्न प्लास्मिड़ ।

F- strain
एफ- प्रभेद
कोशिका जिसमें गुणसूत्र के बाहर एक ऐसा एफ - प्लास्मिड हो जा (एच.एफ.आर.) कोशिका के गुणसूत्र के एफ-प्लास्मिड से कट कर बना हो ।

Fab fragment
फैव खंड प्रतिजन बंधन खंड
पापाइन प्रकिण्व से पाचित प्रतिरक्षी अणु का वह खंड जिससे कोई एकल प्रतिजन संयुक्त हो । इम्यूनोग्लोबुलिन अणु के इस भाग में एक संपूर्ण हल्की श्रृंखला तथा एक भारी श्रृंखला का कुछ हिस्सा होता है ।

Facilitated diffusion
सुकृत विसरण
प्लाज्मा झिल्ली में पाए जाने वाले वाहकों की मध्यस्थता से संपन्न झिल्ली के आरपार तीव्र अभिगमन की क्रियाविधि जो अणुओं की विसरण - प्रवणता के अनुकूल होती है ।

Facultative anaerobe
विकल्पी अवायुजीव
जीव जो ऑक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति दोनों ही दशाओं में वृद्धि कर सकता हो ।

Facultative
विकल्पी हेटेरोक्रोमैटीन

Fc fragment
एफसी. क्रिस्टलनीय खंड (एफ.सी. खंड )
परीते से प्राप्त प्रकिण्व द्वारा अपघटित इम्यूनोग्लोबुलिन अणु की दो भारी श्रृंखलाओं के अपरिवर्ती प्रक्षेत्र जो क्रिस्टलित किए जा सकेत हैं । इस खंड में प्रतिजनों के लिए बंधन स्थल नहीं होते किंतु इसके द्वारा कोशिका पर प्रतिरक्षी ग्राही को जोड़ने वाले पूरक प्रोटीन संलग्म होते हैं ।

Fc- receptor
एफसी. ग्राही
कोशिका पृष्ठ पर विद्यामान ग्लाइकोप्रोटीन ग्राही जो प्रतिरक्षियों के एफ.सी. खंड को विशएष रूप से पहचानते हैं ।

Fecundity
बहुप्रजता, जननक्षमता
बार - बार संतानोत्पत्ति अथवा निषएचन की क्षमता । यह शब्द सामान्यतया अंडों की संख्या के संदर्भ में प्रयोग होता है ।

Feed -back inhibition
पुनर्भरण संदमन
जैव संश्लेषण पथ के अत्य उत्पाद द्वारा उसके प्रारंभिक प्रकिण्व का संदमन ।


logo