logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

D-loop (displacement loop)
डी.पाश (विस्थापन पाश)
इलैक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखी जा सकने वाली पाश जैसी संरचना जैसेः-
(1) प्रतिकृतिकारी डी.एन.ए. द्वारा बनाई गई संरचना ।
(2) सुकेन्द्रकी जीव को उसके आर.एन.ए. के साथ संकरित किये जाने पर, बिना पूरक अनुक्रम वाले इन्ट्रॉन द्वारा बनाई जाने वाली संरचना जिसे न्यूकिनएज द्वरा काटा जा सकता है ।

Dalton (d)
डाल्टन (डी)
आण्विक द्रव्यमान की एक इकाई जो अणु भार के रूप में व्यक्त की जाती है । यह हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के बराबर होती है ।

Dark field microscopy
अदीप्त क्षेत्र सूक्ष्मदर्शिकी
सूक्ष्मदर्शी परीक्षा का एक प्रकार जिसमें प्रतिदर्श (बिम्ब) की पृष्ठ/बूमि प्रकाशित नहीं होती, परंतु प्रकाश परावर्तन के कारण वह सुस्पष्ट दिखाई देता है ।

Dark reaction
प्रकाशिक अभिक्रिया
प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का वह भाग जो बिना प्रकाश के भी चल सकता है, इसमें कार्बन डीइआक्साइड और पानी से ग्लूकोस का निर्माण होता है ।

Decapsidation
विपेटिकन
प्रक्रिया जिसमें परपोषी कोशिका के भीतर विषाणु के पहुँच जाने पर विषाणु का न्यूक्लीक अम्ल अपनी पेटिका से मुक्त हो जाता है । इसे अनावरण भी कहते हैं ।

Decarboxylase
डिकार्बोक्सिलेज
प्रकिण्व जो किसी अणु के कार्बोक्सिल समूह से कार्बन-डाईऑक्साइड का विमोचन करता है ।

Decarboxylation
विकार्बोक्सिलन
किसी यौगिक से एक कार्बोक्सिल समूह के निष्कासन का प्रक्राम ।

Decimal reduction time (D value)
दशमलव अपचयन समय (डी. मान)
विशेष तापमान पर जीवनक्षम सूक्ष्मजीवों या स्पोरों की संख्या को 90 प्रतिशत कम करने के लिए अपेक्षित समय ।

Defined medium
निश्चित माध्यम
सूक्ष्मजीवों एवं कोशइकाओं के संवर्धन में प्रयुक्त एक जल आधारी पोषक विलय जिसमें प्रत्येक रासायनिक घटक की सांद्रता ज्ञात होती है ।

Degeneracy
अपहास
आनुवंशिक कोड का वह गुण जिसके कारण कोडॉन के तीसरे क्षारक में हुए अनेक परिवर्तनों का प्रभाव उससे कोडित ऐमीनों अम्लों पर नहीं पड़ता । फलस्वरूप एक ही ऐमीनों अम्ल के कूटन के लिए दो या अधिक प्रकूट हो सकते हैं ।


logo