logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

M-RNA splicing
एम.आर.एन.ए. समबंधन
प्रक्रम जिसके द्वारा इन्ट्रॉनों को सुकेंद्रकीय जीनों के प्रारंभिक आर.एन.ए. अनुलेखों से हटाया जाता है और इन्ट्रॉनों को सुनिर्दिष्ट बिंदुओं पर काटा जाता है । शेष आर.एन.ए. पुनः संयुक्त होकर एक अविच्छिन्न एम.आर.एन.ए. अथवा टी. आर.एन.ए. बन जाते हैं ।

M. phase
एम. प्रावस्था (समसूत्रण प्रावस्था )
कोशिका चक्र की वह प्रावस्था, जिसमें कोशिका का विभाजन होता है । इसका आरंभ जी 2 प्रावस्था के अंत में तथा अंत अगली जी 1 प्रावस्था आने पर ह ता है । इसके अंतर्गत समसूत्रण या केंद्रकीय विभाजन और कोशिकाद्रव्य का विभाजन सम्मिलित है ।

Macromolecule
महाअणु
शरीर के अनेक ऊतकों में पाया जाने वाला बड़े आकार का एक भक्षकाणु जो आगत सूक्ष्मजीवों का अंतर्ग्रहण करता है और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं तथा कोशिकीय अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाल देता है ।

Malignancy
दुर्दमता
अर्बुद कोशिकाओं की और अधिक घातक बन जाने की प्रवृत्ति जिसके कारण मृत्यु हो जाती है ।

Malignant tunour
दुर्दम अर्बुद
अर्बुद का वह प्रकार जिसके कारण प्रायः मृत्यु हो जाती है । तु. Benign tumour

Marker (genetic)
चिह्नक (आनुवंशिक)
ज्ञात स्थिति तथा प्रभाव वाली जीन जो अन्य अल्प प्रभावी जीनों के वितरण का निर्धारण करती है ।

Mass spectrometry
द्रव्यमान स्पेक्ट्रमभिति
द्रव्य स्पेक्ट्रोमीटर के द्वारा कीस पदार्थ के रासायनिक रचकों को पहचानने की विधि ।

Mast cell
मास्ट कोशिका
योजी ऊतकों में पाई जाने वाली एक ऐसी कोशिका जिसकी क्षारकरंजी कोशइकाद्रव्यी कणिकाएँ, रूधिर के क्षारकरंजी लसीकाणउओं के समान होते हुए आकार में उनसे छोटी होती हैं । ये प्रमुखतः हिस्टैमीन, सेरेटोनिन और हेपैरिन प्रोटीनों का स्राव करती हैं ।

Maternal inheritance
मातृ वंशागति
मातृक - क्रम के माध्यम से आनुवंशिक प्रभाव । सामान्यतः ये प्रभाव सूत्रकणिकाओं तथा हरितलवकों में पाए जाने वाले जीनों के कारण होते हैं ।

Mating type
संगम प्ररूप
जीवों में विपरीत संगम प्ररूपों का पाया जाना जिनके युग्मन से द्विगुणित युग्मज बनते हैं ।


logo