logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pachynema (pachytene)
स्थूलसूत्र (स्थूलपट्ट अवस्था )
अर्धसूत्रण की स्थूलपट्ट अवस्था में का मोटे धागे जैसा गुणसूत्र ।

Palindrome
विलोम - रचना
डी.एन.ए. का एक खंड जिसमें क्षारक - युग्म- अनुक्रम, सममिति - बिंदु से दोनों पूरक रज्जुकों पर 5'- >3' दिशा में एक - सा देखा जाता है ।

Paracentric inversion
पराकेंद्री प्रतिलोमन
अंतरागुणसूत्री संरचनात्मक परिवर्तन (प्रतिलोमन), जिसमें सूत्रकेंद्र प्रक्षेत्र शामिल नही होता ।

Paragenetic
पेराजेनेटिक
(गुणसूत्र का परिवर्तन) जो जीन की संरचना के स्थान पर उसकी अभिव्यक्ति को प्रभावित करता है ।

Parthenogenesis
अनिषेकजनन
नर युग्मक के सहयोग के बिना मादा युग्मक से भ्रूण का निर्माण । इस प्रक्रिया में यह आवश्यक नहीं है कि अंततः वह वयस्क बनेगा ही ।

Passive immunity
निष्क्रिय प्रतिरक्षा
विशिष्ट संक्रमण कारक के विरोध में किसी दूसरे व्यष्टि में विकसित किया गया प्रतिरोध जो बाद में रोगी में अंतरित किया जाता है । इस रोधक्षम अवस्था का अर्जन प्राकृतिक रूप से अथवा कृत्रिम उपायों से भी किया जा सकता है ।

Passive immunization
निष्क्रिय प्रतिरक्षण
किसी दूसरे प्राणी में पहले से ही निर्मित किए गए प्रतिरक्षियों को पहुँचाने से उत्पन्न प्रतिरक्षण ।

Passive transport
निष्क्रिय अभिगमन
प्लाज़्मा झिल्ली से होकर उसके पार जाने वाले किसी पदार्थ के अणुओं या आयनों की ऐसी बौदिक प्रक्रिया, जिसमें ए.टी.पी. ऊर्जा का व्यय न हो । इसमें अणओं का उनकी उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर प्रवाह होता है । उदा. विसरण व परासरण ।

Patching
पैचिंग, पैबंदन
कोशिका - झिल्ली पर सतही अणुओं के साथ किसी बहुसंयोजन - संलग्नी की अभिक्रिया के बाद प्रकट कोशिका - सतह को प्रतिरक्षा प्रतिदीप्ति जैसी तकनीक द्वारा दिखाना ।

PBR 322
पी. बी.आर. 322
आनुवंशिक इंजीनियरी द्वारा निर्मित एक मानक प्लाज़्मिड क्लोनिंग वेक्टर, जिसे ई. कोलाइ कोशिकाओं में किसी भी डी.एन.ए. खंड के क्लोनन हेतु प्रयोग में लाया जाता है ।


logo