logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Y-chromosome
वाई- गुणसूत्र
केवल विषमयुग्मी व्यष्टि में पाया जाने वाला लिंग गुणसूत्र । यह गुणसूत्र अधिकांश स्तनी प्राणियों के नरों की कोशिकाओं में पाया जाता है ।

Yeast artificial chromosome (YAC)
यीस्ट कृत्रिम गुणसूत्र
कृत्रिम गुणसूत्र जिसमें यीस्ट गुणसूत्रों से गृहीत अंत्यांश एवं सूत्रकेंद्र होते हैं । इनका शेष डी.एन.ए. अन्य किसी स्रोत का हो सकता है ।

Y-suppresed lethal
वाई निरूद्ध घातक
लिंग - सहलग्न अप्रबावी घातक जीन जिसके कारण एक्स. - ओ. ड्रोसोफिला मेलानोगैस्टर क मृत्यु हो जाती है, लेकिन सामान्य नर की उपस्थिति के कारम मर नही पाता ।


logo