logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Objective
अभिदृश्यक
लेन्सों का वह समुच्चय, जो सूक्ष्मदर्शी में देखे जाने वाली वस्तु के निकटतम होता है ।

Obligate
अविकल्पी
सीमित पर्यावरणी परिस्थितियों में ही जीवित रह सकने वाले (जीव) ।

Ochre codon
ऑकर प्रकूट
एम.आर.एन.ए. में तीन न्यूक्लिओटाइडों (यू.ए.ए.) का एक त्रिक, जिसे कोई भी टी-आर.एन.ए. नहीं पहचानता । अन्य तीन रोधी प्रकूटों की भांति यह त्रिक सामान्यतः अनुवाद के समापन का संकेत देता है ।

Ochre mutation
ऑकर उत्परिवर्तन
डी.एन.ए. में वह उत्परिवर्तन, जो किसी एक प्रकूट को यू.ए.ए. में परिवर्तित कर देता है ।

Okazaki fragments
ओकाज़ाकी खंड
छोटे टुकड़ों में प्रतिकृत डी.एन.ए. के तंतु गुच्छ ।

Olilgonucleotide
ऑलिगोन्यूक्लिओटाइड
ऐसी पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला, जिसमें न्यूक्लिओटाइडों की संख्या कम होती है ।

Olilgosaccharide
ओलिगोसैकेराइड
सम्मिश्र शर्करा-अणु जो 3-10 मोनोसैकेराइडों (समान या भिन्न) के बहुलकन से बनते हैं । ये मोनोसैकेराइड ग्लाइकोसिडिक बंधों के द्वारा परस्पर जुड़े होते हैं ।

Oncogene
अर्बुद जीन, ओंकोजीन
प्राणि कोशिका या विषाणु - जीनोमों में पाए जाने वाली जीन, जो यूकेरिओटा जीवों के ऊतकों में कैंसर वृद्धि के लिए उत्तरदायी होती है दे - cancer cell

Oncogenic virus
अर्बुदजनक विषाणु
अपने संक्रमण से परपोषी ऊतकों में अर्बुद (ट्यूमर) बनने को प्रेरित करने वाला विषाणु ।

Oncology
अर्बुद विज्ञान, अर्बुदिकी
अर्बुदों की उत्पत्ति, वृद्धि, लक्षण तथा चिकित्सा का अध्ययन करने वाला विज्ञान । दे. Cancer cell


logo