logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

S phase
एस प्रावस्था
सुकेंद्रकी कोशिकाचक्र की अन्तरावस्था में वह विशिष्ट समय जब डी.एन.ए. का संश्लेषण होता है ।

S-unit (Svedberg unit)
स. इकाई (स्वेडबर्ग इकाई)
मापक इकाई की दर जिसके अनुसार कोई एक कण अपकेंद्रण क्षेत्र में नचे बैठता जाता है ।

Salivary gland chromosomes
लार ग्रंथि गुणसूत्र
डिप्टेरा के लारवा की लार ग्रंथि कोशिकाओं के अन्तरावस्था केन्द्रकों मे पाए जाने वाले पॉलीटीन गुणसूत्र । इन दैहिक गुणसूत्रों में युग्मन पूरी तरह होता है । इस तरह परिपक्व लार ग्रंथि गुणसूत्रों में दो समजात पॉलीटीन गुणसूत्र साथ - साथ जुड़े होते हैं ।

Sampling error
प्रतिचयन त्रुटि
नमूनों की सीमित संख्या के कारण समष्टि की वास्तविक स्थिति का प्रकट न होना।

Sacroplasmic reticulum
पेशीद्रव्यी जालिका
मांसपेशी कोशिकाओं मे पायी जाने वाली अंतर्द्रव्यी जालिका ।

Satellite
अनुषंगी
गुणसूत्र (क्रोमोसोप) का दूरस्थ खंड जो बाकी गुणसूत्र के एक वर्णिक (क्रोमेटिक) तंतु से जुड़ा रहा है ।

Satellite D.N.A.
अनुषंगी डी.एन.ए.
अत्याधिक वंशागति वाला एक मानसिक रोग जो 1 से 5 प्रतिशत जनसंख्या में पाया जाता है । यह अभी निश्चित नही है कि वह 25 प्रतिशत प्रवेश्यता वाले अलिंगसूत्री प्रभावी जीन के कारण होता है या बहुजीनी प्रभाव से उत्पन्न होता है ।

Satellite D.N.A.
अनुषंगी डी.एन.ए.
सुकेंद्रिक गुणसूत्र के अति प नरावर्तक डी.एन.ए. का वह निष्क्रिय भाग जो अपनी अद्भुत न्युक्लियोटाइड संरचना से पहचाना जा सकता हो ।

Schwann cell
श्वान कोशिका
परिधीय तंत्रिकाओं के चारों ओर उपस्थित एक कोशिका जो तंत्रिकाझिल्ली के आच्छर बनाती है ।

Second messenger
द्वितीय दूत
आंतरकोशिकीय पदार्थ जो बाह्यकोशिकीय रासायनिक दूतों (प्रथम दूत) और प्रद्रव्य झिल्ली ग्राहियों के संयोजन के कारण बढ़ जाते हैं । ये प्रद्रव्य झिल्ली से आंतरकोशिकीय जैवरासायनिक तंत्र के लिए रिले का काम करते हैं ।


logo