logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ultracentrifugation
द्रुतअपकेंद्रण
किसी निलंबन अथवा विलयन का एक अक्ष के चारों ओर बहुत तेज चाल (500,000) जी अथवा अधिक) से घूर्णन करना । इस प्रक्रिया में कण जिस चाल से अक्ष की ओर जाते हैं वह कणों के अणुओं की आकृति और आकार पर निर्भर है । इस प्रकार ये कण विभिन्न स्थानों पर पट्टतः व्यवस्थित हो जाते हैं । जैव अणुओं को अलग - अलग करने की यह सर्वाधिक उपयोगी विधि है ।

Unineme
एकप्रसूत्र
ऐसा गुणसूत्र जिसाक द्विगुणन न हुआ हो - अर्थात् डी.एन.ए. प्रतिकृति की एस-प्रावस्था से पहले का गुणसूत्र ।

Uniovular twins / monozygotic twins
एंकाडजी यमज
एक निषेचित अंड से उत्पन्न यमज, जो परिवर्धन की आरम्भिक अवस्था में युग्मनज के दो पृतक खंडों में विभाजित होने से बनते हैं । इनको समरूप (अबिन्न) यमज भी कहते हैं । दे. dizygotic twins

Uniport
एकलगमन
वाहक प्रोटीन के माध्यम से एक ही प्रकार के अणुओं (विलेयों) का जैव झिल्ली के पार अभिगमन ।

Univalent
अयुग्मी
एकल गुणसूत्र, जो अर्धसूत्री विभाजन (मीयोसिस) के समय किसी गुणसूत्र से युग्मन नहीं करता ।

Up promoter mutation
वर्धी उन्नायक उत्परिवर्तन
उन्नायक में होने वाला उत्परिवर्तन जो उसके द्वारा जीन अनुलेखन के आरंभन की आवृत्ति को बढ़ाता है ।

Upstream
प्रतिप्रवाह
जीन अभिव्यक्ति से विपरीत दिशा मे जा रहे अनुक्रम । उद. जीवाण्विक उन्नायक, अनुलेखन इकाई से और प्रारंभन प्रकूट, कूटन प्रक्षेत्र से प्रतिप्रवाह होते हैं ।

Uracil
यूरेसिल
2,4 डाइऑक्सी पिरिमिडीन क्षारक, जो आर.एन.ए. रज्जुकों में यूरिडीन फॉस्फेट न्यूक्लिओटाइडों के रूप में पाया जाता है ।


logo