logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

B-cell/B lymphocyte
बी. - कोशिका/बी. लसीकाणु
छोटा लसीकाणु जो स्तनियों की अस्थिमज्जा या भ्रूणिय यकृत में तथा पक्षियों की फ्रैबिसी प्रपुटी में विभेदित होता है । अक्षत अवस्था में इनकी सतह पर विशिष्ट प्रतिरक्षी होते है । प्रतिजन के संपर्क में आने पर ये बड़ी संख्या में परिसंचारी प्रतिरक्षी स्रावी प्लाज़्मा कोशिकाओं और स्मृति कोशिकाओं के रूप में परिपक्व होते हैं ।

B-cell stimulatory factor
बी. - कोशिका उद्दीपन कारक
टी, कोशिकाओं द्वारा उत्पादित प्रोटीन कारक जो असक्रियित बी. - कोशिकाओं पर क्रिया करके वर्ग एम.एच.सी. कोशिका - पृष्ठ अणुओं की अभिव्यक्ति को बढ़ाता है और सक्रियित बी - कोशिकाओं द्वारा प्रतिरक्षी स्राव को उद्दीप्त करता है । कुछ टी.-कोशिकाओं तथा मास्ट कोशिकाओं पर भी इसका उद्दीपक प्रभाव पड़ता है ।

B-chromosome
बी. - गुणसूत्र
सामान्य अथवा विपथी गुणसूत्र की अतिरिक्त प्रतियाँ जो सामान्यतः हेटेरोक्रोमैटिनी एवं आनुवंशिकतः अनावश्यक होती है । इस प्रकार के गुणसूत्र मक्का, टिड्डी तथा कई अन्य प्राणियों एवं पौधों की प्रजातियों में पाए जाते हैं ।

B-form of DNA
डी.एन.ए. का बी. - रूप
दक्षिणावर्ती द्विकुंडलिनीय डी.एन.ए. का प्रमुख जीवे रूप, जिसके प्रत्येक आवर्त में 10 न्यूक्लिओटाइड होते है ।

B-lymphocyte
दे. B.Cell.

Back mutation (reverse mutation)
प्रतीप उत्परिवर्तन
उत्परिवर्ती जीन में वंशागमी प्रत्यावर्तन जिसके फलस्वरूप उस प्रकिण्व या प्रकार्य का पुनः स्थापन होता है जिसे वह तथाकथित 'अग्र उत्परिवर्तन' के कारण खो चुका हो ।

Back - cross
प्रतीप प्रसंकर
संतति का अपने जनकों में से किसी एक के साथ प्रसंकरण । (तु. Breeding)

Backcross parent
प्रतीपप्रसंकर जनक
ऐसे संकर का जनक जिसके साथ उसका फिर से प्रसंकरण किया जाय या जिसके साथ उसका बार - बार प्रसंकरण हो ।

Bacteriocidin
बैक्टिरिओसाइडिन
पदार्थ जो जीवाणुओं को मार देता है ।

Bacteriocin (bacteriocine)
बैक्टिरिओसिन
कई प्रकार की जीवाणु जातियों द्वारा स्रावित (उत्पन्न) प्रोटीन. जो संवेदी जीवाणुओं के लिए घातक होते हैं । इनका बनना और इनके प्रति रक्षात्मक गुण सूत्रबाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होता है ।


logo