logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

W,Z - chromosomes
डबल्यू, जेड - गुणसूत्र
ऐसे प्राणियों मे पाये जाने वाले लैंगिक गुणसूत्र जिनमें मादा विषमयुग्मकी (हैटेरोगैमेटिक) लिंग वाली होती है; जैसे कि तितलियों में। इनमें डबल्यू गुणसूत्र केवल मादा में पाया जाता है । (दे.Z chromosome)

Western blot
वेस्टर्न शोष
तकनीक जिसमें पॉलिएक्रीलेमाइड जेल से पृथक्कृत प्रोटीनों को नाइट्रोसेलुलोस झिल्ली पर अंतरित किया जाता है और उसके बाद प्रोटीन विशेष को पहचानने के लिए विशिष्ट प्रतिरक्षी से उसका संपरीक्षण किया जाता है ।

Wild type
वन्य प्ररूप
वह लक्षणप्ररूप जो जीवों में सामान्यतः प्राकृतिक अवस्था में पाया जाता है ।

Wild type gene
वन्य प्ररूप जीन
वह विकल्पी (एलील) जो जीवों में प्रकृतिक अवस्था में पाया जाता है ।

Wobble hypothesis
डोलनी परिकल्पना
परिकल्पना जिसके अनुसार टीआर.एन.ए. में यह क्षमता होती है कि वह एक से अधिक कोडॉनों का अभिज्ञान mRNA के प्रति कर सकता है । कोडान (प्रकूट) के तीसरे क्षारक में अपहास के कारण उसका युग्मन प्रतिप्रकूट मे प्रथम क्षारक के स्थान पर उपस्थित असाधारण क्षारकों से हो सकता है ।

Wolman's disease
वोलमान रोग
मानव का एक आनुवंशिक रोग, जो लयनकायी (लाइसोसोमल) एन्जाइम अम्ल लाइपेज़ की कमी से उत्पन्न होता है ।

Writhing number
अधिकुंडलन संख्या
वह संख्यात्मक मान जो यह संकेत करता है कि एक डी.एन.ए. अपने द्वैध अक्ष पर कितनी बार कुंडलित होता है ।


logo