logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vacuole
रस धानी, वैकुओल
कोशिका में एक ऐसा छोट - सा अन्तराल, जिसके भीतर तरल भरा होता है और जो एक झिल्ली से घिरा होता है ।

Variable gene
परिवर्ती जीन
इम्यूनोग्लोबुलिन श्रुंखला के परिवर्ती प्रक्षेत्र के मुख्य भाग के लिए कूट लेखन का अनुक्रमण

Variable region
परिवर्ती प्रक्षेत्र
इम्यूनोग्लोबुलिन (प्रतिरक्षी) का वह अंश, जिसके अमीनो अम्ल अनुक्रमों में विभिन्नताएँ होती हों । इस प्रक्षेत्र में प्रतिजन आबंधक स्थल भी विद्यमान होता है ।

Variegation
शबलता
कायिक परिवर्धन के दौरान जीन - प्ररूप में परिवर्तन के द्वारा लक्षणप्ररूप में उत्पन्न वर्णकता की अनियमितता, जो प्रायः पादपों में क्लोरोप्लास्ट के विभेदी वितरण के कारण होती है ।

Vector
संवाहक, वेक्टर
कोई प्लाज्मिड या विभोजी, जिसका प्रयोग प्रोटीन उत्पाद बनाने के उद्देश्य से निविष्ट विजातीय डी.ए.ए. के संवहन के लिए किया जाता है ।

Veiled cell
गुंठिका कोशिका
बड़े आकार की और प्रवर्धों वाली कोशिका विशेष रूप से ये प्रतिजन से आस्तरित होने के बाद अभिवाही लसीका मे पायी जाती हैं । ये परिधीय द्रुमाकृतिक कोशिकाओं (जैसे लैंगरहेन्स कोशिकाओं ) और द्रुमाकृतिक ऊतकों (जैसे अंतरांगुलीयनी कोशिकाओं) के बीच की अवस्था प्रदर्शित करती हैं ।

Vimentine
विमेन्टीन
अनेक कोशिका प्ररूपों में मध्यवर्ती तंतुओं का प्रोटीन घटक ।

Virgin B cell
अक्षत बी. कोशिका
बी. कोशिकाएँ जो प्रतिजन के संपर्क मे नहीं आर्ती ।

Virgin lymphocyte
अक्षत लसीकाणु
ऐसा अन्- उपक्रमित लसीकाणु जिसका प्रतिजन के साथ समागम न हुआ हो ।

Virion
प्रभोजी
विभोजी (फाज) का पूर्ण कण, जिसमें न्यूक्लीक अम्लि का क्रोड और प्रोटीन का आवरण होता है ।


logo