logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

X-chromosome
एक्स, गुणसूत्र
वह लिंग गुणसूत्र जो समयुग्मकी व्यष्टि में तो दो लेकिन विषमयुग्मकी व्यषअटि में एक पाया जाता है जैसे मानव नर में एक और मादा में दो ।

Xanthinuria
जैन्थीनमेह
मानव का एक आनुवंशिक रोग, जो जैन्थीन ऑक्सीडेज नामक एन्जाइम की कमी के कारम होता है । इस रोग में मूत्र में जैंन्थीन की अधिक मात्रा जाती है ।

Xenograft
परनिरोप, जैनोग्राफ्ट
ऐसा निरोप जिसमें दाता कोशिकाएँ आदाता कोशिकाओं से भिन्न जाति की हों ।

Xenotope
जैनोटोप
प्रतिजनी एपीटोप जो प्राणिविशेष के लिए विजातीय हो ।

Xenotype
जैनोटाइप
अणुओं के बीच संरचनात्मक अथवा प्रतिजनी भेद (जैसे कि विभिन्न जातियों से व्युत्पन्न प्रतिरक्षा ग्लोबुलिनों, कोशिका झिल्लीय प्रतिजनों आदि में) के आधार पर बनाया गया संबद्ध जैनोटोपों का वर्ग ।

Xeroderma pigmentosum
शुष्कत्वक् वर्णकन
एक अप्रभावी रोग जिससे सूर्य के प्रकाश विशेषतः पराबैंगनी प्रकाश के प्रति, अतिसंवेदनशीलता बन जाती है । इसके कारण D.N.A. से साइक्लोब्यूटेन पिरीमीडीन द्वितय के कर्त्तन में कमी होने से मनुष्य में त्वचा और नेत्र क्षति तथा अर्बुद संबंधी लक्षण प्रकट होते हैं ।

XO
एक्स, ओ,
कुछ विषयमुग्मकी (हेटेरोगैमेटिक) जीवों में उस स्थिति का संकेत, जिसमें एक्स गुणसूत्र उपस्थित होता है और वाई गुणसूत्र अनुपस्थित ।

Xylem
दारू
ववाहिनिकाओं वाहिकाओं और मृदूतक कोशिकाओं से बना ऊतक, जिससे होकर पौधों में जल तथा खनिज जड़ से तने में ऊपर की ओर जाते हैं ।


logo