logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anastral mitosis
अतारकीय समसूत्रण
उच्चतर पादपों में पाया जाने वाला सूत्री विबाजन जिसमें तर्कु तो बनता है परन्तु तारक और तारक केन्द्र नहीं बनते ।

Aneucentric
एन्यूसेन्ट्रिक
ऐसा गुणसूत्र जिसमें विपथन के फलस्वरूप एक से अधिक सेन्ट्रोमियर पाए जाते हैं ।

Aneuploidy
असुगुणिता
गुणसूत्र संख्या में एक या अधिक गुणसूत्र के घट या बढ़ जाने से उत्पन्न कोई अपसामान्य स्थिति ।

Animal cell
जंतु- कोशिका, प्राणिकोशिका
प्राणियों के शरीर की संरचनात्मक और प्रकार्यात्मक इकाई या कोशिका । इसमें कोशिका भित्ति, हरितलवक और धानियाँ नहीं होतीं । कोशिकाद्रव्य में तारककेंद्रों क पाया जाना इन्हें उच्च कोटि के पादपों की कोशिकाओं से तथा हिस्टोन से संबंद्ध डी.एन.ए. युक्त सुस्पष्ट केंद्रक की उपस्थिति इन्हें प्राक् केंद्रकों से विभेदित करते हैं ।

Animal pole
सक्रिय ध्रुव
अंडाणु का वह प्रक्षेत्र जिसमें सबसे कम पीतक होता है और जहाँ अर्धसूत्रण के दौरान केंद्रक से ध्रुवकाय बाहर निकलता है ।

Ankyrin
एन्काइरिन
प्रोटीन का प्रकार जो स्पेक्ट्रिन अणुओं को र्क्ताणु - प्रद्रव्य- झिल्ली की भीतरी सतह पर जुड़ने में सहायता करता है ।

Annidation
एनीडेशन
घटना जिसमें उत्परिवर्ती किसी समष्टि में इसलिए बना रहतदा है कि वह ऐसे उपलब्ध पारिस्थितिक निकेत में पनप सके जिस (निकेत) का उपयोग जनक जीव नहीं कर सकते ।

Annulate lamella
वलयित पटल
कोशिका में पाये जाने वाले समातर दोहरी झिल्लीयुक्त तत्वों के चट्टे जिसमें केंद्रक आवरण के रंध्रों जैसी वलयिकाएँ होती हैं । ये पटल सामान्यतया जनन कोशिकाओं और प्रोटीन संश्लेषण के सक्रिय कोशिकाओं में पाए जाते हैं ।

Annulus
वलयिका
केंद्रक- रंध्र को परिबद्ध किये हुए आठ कणिकाओं से युक्त वलयाकार संरचना जिसके रंध्र में प्रोटीनमय पदार्थ होता है ।

Annulus lid
वलयिका पिधान
कोशिका झिल्ली में छल्ले जैसी संरचनाएँ जो विशिष्ट लिपिड अणुओं की बनी होती हैं और अंतःझिल्ली प्रोटीन के चारों ओर जलविरागी आबंधों द्वारा आबद्ध होती है ।


logo