logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Antisense R.N.A
प्रतिअर्थ आर.एन.ए
पूरे प्रसामान्य जीन या उसके अंश के जोड़ तोड़ अथवा व्युत्क्रमित अभिविन्यास से उत्पन्न अनुलेख । यह प्रसामान्य कूटन अनुक्रम के अनुलेख का पूरक होता है ।

Anucleolate mutation
अकेंद्रिक उत्परिवर्तन
ऐसा उत्परिवर्तन जिसमें केन्द्रिक संघटक नहीं होता । ऐसे उत्परिवर्तन ड्रोसोफिला तथा काइरोनोमस व जीनोपस में देखे गए हैं ।

Apomixis
असंगजनन
कायिक कोशिकाओं या अनिषेचित द्वारा अलैंगिक जनन । इसे अनिषएकबीजता भी कहते हैं ।

Appoplast
अपलवक
पौधों में कोशिका - भित्ति का लगभग अविच्छिन्न तंत्र जो जल - संचलन के महत्वपूर्ण मार्ग के रूप मं कार्य करता है ।

Apoptosis
एपोप्टोसिस
बहुकोशिकीय जीवों में नियत कोशिकाओं की आनुवंशिकतः पूर्वनिर्धारित मृत्यु जो परिवर्धन के दौरान किसी विशिष्ट समय एवं स्थिति होने पर होती है ।यह प्रक्रिया सामान्य परिवर्धन प्रोग्राम के अंश के रूप मे निरंतर होती रहती है ।

Apospory
अपबीजाणुता
पादपों में न्सेलस के कायिक विभाजन द्वारा द्विगुणित भ्रूणकोष का बन जाना । यह एक पुरकार की अनिषएकबीजता (agamospermy) है ।

Archaebacteria
आद्यजीवाणु
प्राक्केंद्रकी (prokaryotic) जीवों का एक समूह जिनके झिल्ली लिपिडों के रसायन यूबैक्टीरिया के रसायनों से भिन्न होते हैं । ये कुछ बातों में यूबैक्टीरिया से मिलते - जुलते हैं तथा कुछ में सुकेंद्रिकियों से ।

Arrhenotokous parthenogenesis
अनिषेक पुंजनन
अनिषएचित अण्डों द्वारा अगुणित नरों का उत्पन्न होना ।

Artificial parthenogenesis
कृत्रिम अनिषेकजनन
प्रयोगशाला में अनिषेचित अण्ड का रासायनिक या भौतिक उद्दीपन द्वारा परिवर्धन के लिए प्रेरण ।

Artificial selection
कृत्रिम वरण
किसी निश्चित जीन पूल को स्थापित करने के उद्देश्य से वांछित गुणों के लिए उत्तरदायी जीनों वाले व्यष्टियों का चयन


logo