logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biopolymer
जैवबहुलक
प्रोटीन, न्यूक्लीक अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट जैसे बृहदाकार जीव बहुलक । इनका निर्माण मूल निर्माण सामग्री इकाइयों (एकलकों) की पुनरावृत्ति के द्वारा होता है ।

Biosynthesis
जैव संश्लेषण
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा कोशिकाएं छोटे और अपेक्षाकृत सरल संघटकों से बड़े और जटिल अणुओं का निर्माण करती है ।

Biotechnology
जैव प्रौद्योगिकी
सामान्य प्रौद्योगिकी का वह प्रकार जिसमें कीस द्योगिक उपयोग के लिए जैव - कारकों, तंत्रों या प्रक्रमों का अनुप्रयोग होता है जैसे, जीवाणुओं द्वारा इन्सुलिन का उत्पादन ।

Biotin
बॉयोटिन
कार्बन डाइऑक्साइड के जैव यौगिकों में समाविष्ट होने की प्रक्रिया में भाग लेने वाला सहएन्जाइम R जो विटामिन H, यकृत, अंडपीतक, यीस्ट में प्रचुर मात्रा में मिलता है ।

Biparous
द्विप्रसू
एक ही प्रसव में दो सन्तानों को जन्म देने वाला ।

Bipolar cell
द्विध्रुवी कोशिका
कोशिकाएँ जिनमें लंबवत् फैलने की क्षमता होती है ताकि दो घटकों के बीच संबंध स्थापित हो सके ।उदा. कशेरूकी दृष्टिपटल का तंत्रिओन ।

Bivalent
युगली
अर्धसूत्री विभाजन के समय प्रथम पूर्वावस्था में दो समजात गुणसूत्रों के युग्मन से बनी संरचना

Bivalent chromosome
द्विसंयोजी गुणसूत्र
समजात गुणसूत्र युगल जो प्रथम अर्धसूत्रण की मध्यावस्था में दिखी देते है ।

Blast cell
कोरक कोशिका
प्रतिजन से उद्दीपन प्राप्त करने के बाद बी - कोशिकाओं से विभेदित बड़े आकार की विभाजी कोशिका ।

Blastema
प्रमुकुलन
अविभेदि कोशिकाओं का पुंज जिसमें वृद्धि करने और विभेदित होने की क्षमता होती है ।


logo