logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Blending inheritance
संमिश्रण वंशागति
वंशागति जिसमें माता - पिता दोनों के लक्षणों के घुलने मिलने से संतति में मध्यवर्ती लक्षण आ जाते हैं तथा आगे आने वाली पीढ़ियों में भी स्पष्ट पृथक्करण नहीं होता । [आज इस धारणा का केवल ऐतिहासिक महत्व है ।]

Belepharoplast
ब्लैफैरोप्लास्ट
सुकेंद्रकी प्राणियों के पक्ष्माभों और कशाभिकाओं के अक्ष सूत्र के आधार पर स्थित बेलनाकार संरचना जो सूक्ष्मनलिकाओं से बनी होती ह । यह संरचना अक्षसूत्र की सूक्ष्मनलिकाओं के एकत्रण और विन्यास का संचालन करती है ।

Bloodline
शुद्ध वंशक्रम
पालतू प्राणियों में प्रजनकों का सीधा वंशक्रम ।

Bloom's syndrome
ब्लूम संलक्षण
मनुष्य में अलिंगसूत्रों द्वारा एक वंशागत रोग जिसमें गुणसूत्र भंगुर हो जाते हैं । इसमें रोगी में प्रतिरक्षा कम हो जाती ह तथा धूप-संवेदनशीलता आ जाती है ।

Blotting
शोषण
कोशिका क्रिया या विद्युतकण संचलन की ऐसी तकनीक जिसमें डी.एन.ए., आर.एन.ए या प्रोटीन का जेल से निश्चलीकरण आधात्री पर अंतरण किया जाता है । यह आधात्री सामान्य नाइट्रोसेेलुलोस या नाइलोन झिल्ली होती है ।

Blunt end D.N.A.
अनासंजी सिरा डी.एन.ए.
द्विरज्जुक रेखीय डी.एन.ए. जिसके सिरे सपाट होते हैं , अर्थात् उसमें 3' अथवा 5' एकल-रज्जुक वाला विस्तार नहीं होता ।

Blunt end ligation
अनासंजी सिरा बंधन
डी.एन.ए. के अनासंजी सिरे वाले प्रतिबंधन खंडों को डी.एन.ए. लाइगेस के प्रयोग से आपस में जोड़ना ।

Blunt end (flush end, non-cohesive end)
अनासंजी सिरा (सपाट सिरा, अनासंजीसिस)
डी.एन.ए. खंड़ों के ऐसे सिरे जिन पर एकल-रज्जुकीय विस्तार न हों ।

Bobbed
कर्तित
रोसोफिला मेलैनोगैस्टर की एक अप्रभावी जीन (बी.बी.) जिसके कारण छोटे शूकों वाला दृश्य प्ररूप (फीनोटाइप) उत्पन्न होता है । यही एक ऐसी जीन है जिसके एलील एक्स तथा वाई दोनों गुणसूत्रों में पाए जाते हैं । इसका व्नय प्ररूप एलील केन्द्रिक संगठक होता है । इसके हाइपोमार्फ गुणसूत्र के विशेष भाग के टूटने से बनते है ।

Bond
आबंध
दो अणुओं या अणु-समूहों की रासायनिक सहलग्नता जो उन्हें रासायनिक प्रतिक्रियाओं के समय जोड़ती है । सहलग्नता की प्रकृति तथा संबद्ध अणु - समूहों के आधार पर इन्हें हाइड्रोजन आबंध, सहसंयोजी आबंध, पेप्टाइड आबंध तथा फास्फोडाइएस्टर आबंध कहा जाता है ।


logo