logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Zygotic lethal
युग्मज घातक
ड्रोसोफिला में वह घातक जीन, जिसका प्रभाव भ्रूण, डिम्भक (लार्वा) अथा प्रौढ़ मे दिखलाई देता है, लेकिन जो उसका वहन करने वाले किसी युग्मक को अक्षम नही बनाता ।

Zygotic meiosis
युग्मज अर्धसूत्रण
वह अर्धसूत्री विभाजन जो युग्मज (जाइगोट के बनने के तुरंत बाद होता है, जैसे अगुणितकों (हैप्लोन्ट) में ।

Zymogen
जाइमोजन
किसी एन्जाइम का निष्क्रिय पूर्वगामी (विशेष रूप से अग्न्याशायी कोशिकाओं में पाया जाने वाला पाचक एन्जाइम) जिसकी पॉलिपेप्टाइड श्रृंखला के सीमित अपघटन से सक्रिय एन्जाइम बनता है ।

Zymogen granules
जाइमोजन कणिकाएँ
पाचन एन्जाइमों का स्रवण करने वाली अग्न्याशय - कोशिकाओं मे विद्यामान स्रावी कमिकाएँ । ये छोटे सघन आशय होते ह जिनके भीतर एन्जाइम - पूर्वगामी होते हैं और जिनका कोशिका के बाहर स्रवण होता है ।


logo