logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bradykinin
ब्रेडीकाइनिन
रूधिर में पाए जाने वाला पोलीपेप्टाइडों का कोई एक अथवा सभी वर्ग, जिसके सदस्य रूधिरवाहिकाओं का विस्फारण र अरेखित पेशी का संकुचन करते हैं ।

Branching enzyme
शाखन एन्जाइम
प्रकिण्व जो, 1, 4-xD ग्लूकॉन श्रृंखला के एक खंड का किसी समान श्रृंखला के प्राथमिक हाइड्रोक्सिल वर्ग पर अंतरण उत्प्रेरित करता है और अंतरण स्थल पर पाॉलिसैकेराइड श्रृंखला में शाखन बिंदु का निर्माण करता है ।

Breakage and reunion
भंग - पुनर्योग
पुनःसंयोजन की एक ऐसी विधि जिसमें अर्धसूत्रण के दौरान अर्धगुणसूत्रों का भौतिक भंजन और पुनर्योजन होता है ।

Breakage fusion bridge cycle
भंजन संलयन सेतु चक्र
अर्धगुणसूत्रों का खंडित होकर जीन विनिमय करने एवं पूर्ण गुणसूत्र में पुनः संयुक्त होने का चिरसम्मत मॉडल ।

Breeding
प्रजनन
पौधों तथा प्राणियों की नियंत्रित वंश वृद्धि ।

Breeding true
तद्रूप प्रजनन
जनकों से अभिन्न लक्षण प्ररूप वाली संतानों का पीढ़ी पर पीढ़ी उत्पन्न होना ।

Bright field microscopy
दीप्त क्षेत्र सूक्ष्मदर्शिकी
प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शिकी की तकनीक जिसमें अभिरंजित कोशिकाओं/ ऊतकों को देखने के लिए उनमें प्रकाश किरणों का सीधा संचारण किया जाता है ।

Bristle mutant
शूक उत्परिवर्ती
शूकों के आकार - प्रकार (स्वरूप) को प्रभावित करने वाले लगभग 100 अविकल्पी एलील उत्परिवर्तिकों में से कोई एक ।

Bromodeoxyuridine
ब्रोमोडिऑक्सीयूरिडीन
थायमिडीन तुल्यरूप जिसमें थाइमीन का थिल वर्ग ब्रोमीन परमाणु द्वारा प्रतिस्थापित हो जाता है और डी.एन.ए. में निविष्ट किए जाने पर उत्परिवर्तन कर देता है, क्योंकि यह ग्वानीन और ऐडेनीन दोनों से ही युग्मित हो सकता है ।

Brush border membrane
ब्रुश बॉर्डर झिल्ली
पोषक तत्वों का अवशोषण करने में सहायक आंत्रउपकला - कोशिकाओं के विशिष्ट शईर्षस्थ प्रक्षेत्र जिनमें प्लैज़्मा झिल्ली वर्तित होकर अनेक सूक्ष्मांकुरों का रूप धारपण कर लेती है, ताकि सतही क्षेत्र बढ़ जाए ।


logo