logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basic number
आधार संख्या
बहुगुणित क्रम में निम्नतम अगुणित गुणसूत्र संख्या अर्थात् एकगुणित गुणसूत्र संख्या । इसका प्रतीक अंग्रेजी का 'n' वर्ण है ।

Basket cell
करंड कोशिका
1. कुछ ग्रंथियों के आधार के चारों तकफ पाई जाने वाली पेशी - उपकला कोशिकाओं में से एक ।
2. अनुमस्तिष्क में पाया जाने वाला एक प्रकार का अंतरांतत्रिओन जिसकी कोशिकाकाय परकिंजे - कोशिका परत के एकदम ऊपर स्थित होती है और उसे प्रभावित करती है ।

Basophil
क्षारकरागी
कमइकायुक्त एक श्वेत रूधिर - कोशिका जो क्षारकीय रंगों से अभिरंजित होती है । संक्रमण होने पर इनसे हिस्टेमीन एवं सेरेटोनिन निकलती है ।

Batch culture
घान संवर्ध
द्रव माध्यम के नियत आयातन में संवर्धित कोशइका निलंबन जिसे परिपक्व कोशिकाओं की प्रथम उपज प्राप्त होने पर समाप्त कर दिया जाता है ।

Benign tumour
सुदम्य अर्बुद
दूसरे अंगों को संक्रमित न करने वाले अर्बुद । ये पुनः प्रसामान्य लक्षण प्ररूप स्थिति में लौट सकते हैं, जबकि दुर्दम अर्बुदों में ऐसा नही होता । (तु. - malignant tumour)

Beta chain
बीटा - श्रृंखला
वयस्क हीमोग्लोबिन अणु की चार ग्लोबिन उपइकाइयों को बनाने वाली दो जोड़ी पौलीपेप्टाइड (श्रृंखलाओं (ααββ) में से एक जोड़ी (ββ) ।

Bi-directional replilcation
द्विदैशिक प्रतिकृतियन
डी.एन.ए. प्रतिकृतियन की एक क्रियाविधि जिसमें एक ही प्रारंभन स्थल से दो प्रतिकृति - द्विशाख विपरीत दिशआओं में चले जाते है ।

Biogenic amine
जैवजनित ऐमीन
जैव क्रियाओं से उत्पन्न ऐमीन जैसे 5- हाइड़्राँक्सीट्रिप्टेमीन (सेरोटोनिन), एड्रीनलिन, नाँन एड्रीनलिन और डोपामीन।

Biological stain
जैव अभिरंजक
कोशिका के विभिन्न संघटकों को विभेद्रक रंग प्रदान करने वाले रासायनिक पदार्थ ।

Bioluminescence
जैव संदीप्ति
एक विशिष्ट दैहिक रसायन (ल्यूसीफेरिन) की अभिक्रिया के कारण कुछ जीवधीरियों द्वारा प्रकाश उत्पादन ।


logo