logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basal body
आधारी काय
सुकेंद्रकी प्राणियों की कशाभों और पक्ष्माभों का संलग्नन स्थल जो ऐसक्सोनीम के आधार प र पाई जाने वाली की सूक्ष्म नलिकाओं का एकत्रण और विन्यास करती है ।

Basal lamina
आधारी पटल
कॉलेजन, प्रोटीओग्लाइकनों और ग्लाईकोसैमीनो ग्लाइकनों की कोशिका परते जो रूधिर वाहिका की उपकला कोशिका शीट और अंतःस्तर - आस्तरों के आधारों पर पाई जाती हैं । यह विभिन्न प्रकार के ऊतकों के लिए भौतिक अवरोधक के रूप में कार्य करती हैं ।

Basal metabolic rate
आधारी उपापचयी दर
विराम अवस्था में उपापचय (ऑक्सीजन - व्यय) की दर । इसे सतही क्षेत्रफल के प्रतिवर्गमीटर के लिए प्रति घंटा उत्पन्न होने वाली सामान्य ऊष्मा की प्रतिशत से व्यक्त किया जाता है ।

Basal metabolism
आधारी उपापचय
विरामावस्था में किसी जीव की उपापचयी क्रिया की सामान्य दर ।

Base
क्षारक, बेस
1. वह पदार्थ जो किसी विलयन में H+ आँयन अथवा एक प्रोटोन ग्रहण करता है या क सी अन्य पदार्थ को एक जोड़ा इलेक्ट्राँन प्रदान करता है ।
2. न्यूक्लीक अम्लों के नाइट्रोजनी क्षरक (प्यूरीन या पिरमिडीन) घटक अवशिष्ट ।

Base analogue
क्षारक - अनुरूप
डी.एन.ए. के किसी प्रसामान्य क्षारक जैसी संरचना वाला ऐसा रसायन जो डी.एन.ए. की संरचना का अंग बनकर प्रायः उत्परिवर्तनों का कारण होता है ।

Base pair
क्षारक युग्म
डी.एन.ए. द्विकुंडलिनी में ऐडेनीन (A) का थायमीन (T), के साथ तथा साइटोसीन (C )का ग्वानीन (G) के साथ आबंधन ।

Base pair rule
क्षारक युगलन नियम
किसी द्विरज्जुक न्यूक्लीक अम्ल में एक रज्जुक के प्यूरीन क्षारक का दूसरी रज्जुक के पिरिमिडीन क्षारक के साथ हाइड्रोजन आबंदों द्वारा युग्म बनान । इस नियम के अंतर्गत सदा ऐडेनीन के साथ थायमीन या यूरेसिल, और ग्वानीन के साथ साइटोसीन का युगलन होता है ।

Base substitution
क्षारक प्रतिस्थापन
डी.एन.ए. में किसी न्यूक्लिओटाइड के स्थान पर अन्य न्यूक्लिओटाइड का स्थापन ।

Basic dye
क्षारकीय रंजक
सामान्य रूप से कोशिका के ऋणावेशित केंद्रकी रचकों को रंग प्रदान करने वालाधनायनी कार्बनिक अभिरंजक ।


logo