logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Autoantigen
स्वप्रतिजन
शरीर का प्रसामान्य घटक जो स्वप्रतिरक्षी से अभिक्रिया करता है ।

Autocatalysis
स्वोत्प्रेरण
ऐसा प्रक्रम जिसके द्वारा किसी अभिक्रिया का उत्पाद उसके सकारात्मक पुनर्भरण () को प्रभावित करने वाली अभिक्रिया को उत्प्रेरित करता है ।

Autochthonous
स्वस्थानिक
(जीव - जाति) जो उसी क्षेत्र में विकसित होती है जहां की वह मूल निवासी है ।

Autogenous control
स्वगत नियंत्रण
जीन नियमन की वह क्रिया जिसमें किसी जीन की अभिव्यक्ति का अवरोध (ऋणात्मक स्वगत नियंत्रण) या सक्रियण (धनात्मक स्वगत नियंत्रण) उसके उत्पाद द्वारा हो ।

Autogenous vaccine
स्वगत वैक्सीन
उपचारगत रोगी के शरीर से पृथक् करके संवर्धित किए गए जीवाणुओं से तैयार वैक्सीन ।

Autograft
स्वरोपण
एक ही जीव के शरीर के किसी अंश को निकाल कर उसे उसी जीव के शरीर के अन्य भाग में निरोपित करना ।

Autoimmunity
स्वप्रतिरक्षिता
ऐसी अवस्था जिसमें कोई जीव अपने ही ऊतकों को क्षति पहुंचाने वाले प्रतिरक्षी उत्पन्न करता है ।

Automutagen
स्वउत्परिवर्तजन
किसी जीव के उपापचय से उत्पन्न कोई उत्परिवर्जन रसायन ।

Autophagic vacuole
स्वभोजी धानी
अंगक - भक्षी लयनकाय या एक प्रकार की पाचक धानी जिसमें कोशिका अपने अंगकों (जैसे, माइटोकोन्ड्रिया, अंतःद्रव्यी जालिका आदि) का स्वलयन करती है ।

Autophene
स्वलक्षण
ऐसा दृश्यप्ररूप जो संबद्ध कोशिकाओं के आनुवंशिक संघटन के कारण उत्पन्न होता है । यदि वन्य प्ररूप में ऐसी कोशिकाओं का प्रतिरोपण किया जाए तो उसके वव्य जीन प्रतिरोपित कोशिकाओं पर कोई प्रबाव नहीं डालते ।


logo