logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Assortative mating
अपव्यूही संगम
लैगिक जनन की विधि जिसमें नर तथा मादा का युग्मन बेतरतीब नहीं होता । यहां विशेष प्रकार के नर द्वारा किसी विशेष प्रकार की मादा के साथ ही जनन क्रिया की प्रवृत्ति देखने में आती है ।

Assortment
अपव्यूहन
युग्मकों में माता (या पिता) से आए जीन समूहों का अर्थसूत्री विभाजन में पृथक- पृथक हो जाना और फिर से गुट बनाना

Aster
तारक
अधिकांश प्राणि - कोशिकाओं में तारक केंद्र से निकलने वाला छोटी सूक्ष्म नलिकाओं का ताराकार समूह जो कोशिकापंजर का महत्वपूर्म भाग होता है ।

Astrocyte
ताराणु
कोशेरूकी केंद्रीय तंत्रिका - तंत्र में ग्लियल कोशिकाओं का एक प्राकार जिनका आकार तारे जैसा होता है ।

Asymmetric cell division
असममित कोशिका - विभाज
कोशिका - विभाजन जिससे असमान संतति कोशिकाएँ बनती है ।

Asynapsis
असूत्रयुग्मन
अर्थसूत्री विभाजन के दौरान समाजात गुणसूत्रों का युग्मन न हो पाना ।

Atavism
पूर्वजता
कई पीढ़ियों के अन्तर के बाद किसी लक्षण का फिर से प्रकट हो जाना । यह किसी अप्रभावी जीन या पूरक जीनों के प्रबाव से होता है ।

Atrophy
क्षीणता, अपुष्टि
कोशिकीय क्षय की एक प्रक्रिया जिसके परिणामस्वरूप आकार और क्रिया का हास होता है ।

Autarchic genes
स्वशासित जीन
किर्मीर (शबल) जीवों में सा जीन जिसके दृश्यप्ररूपी प्रभाव का संदमन आनुवंशिक रूप से भिन्न आसपास के ऊतकों के जीन उत्पाद नहीं कर पाते ।

Autoantibody
स्वप्रतिरक्षी
प्रतिरक्षी जो किसी व्यक्ति के शरीर के सामान्य प्रतिजन घटक के साथ विशिष्ट प्रतिक्रिया करने में सक्षम होता है और स्वयं भी उसी शरीर में बनता है । पात्रे, ऐसे प्रतिरक्षी अपने समान प्रतिजनों के साथ प्रतिक्रिया द्वारा पहचाने जाते हैं । ये प्रतिजन प्रायः दूसरी जातियों से प्राप्त किये जाते हैं ।


logo