logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Autopolyploid
स्वबहुगुणित
एक ही मूल क्रोमोसोम सेट (गुणसूत्र समुच्चय) के गुणन से उत्पन्न बहुगुणित (जीव या अवस्था )

Autopolyploidy
स्वबहुगुणिता
किसी बहुगुणित जाति में उसकी मूल जाति के अगुणित गुणसूत्र - समुच्चय के गुणन से व्युत्पन्न संजीनों के एक से अधिक समुच्चयों में होने की अवस्था ।

Autoradiography
स्वविकिरणी चित्रण
वैद्युत्कण संचलन आदि विधियों द्वारा पृथक्कृत कोशिकाओं , ऊतक खंडों अथवा अणुओं (प्रोटीन, न्यूक्लीक अम्लों आदि) के वितरण तथा उनमें रेडियो समस्थानिकों की उपस्थिति ज्ञात फोटोग्रीफी विलयन अथवा फिल्म से ढक देते हैं और अंधेरे में लंबे समय तक उद्भासित करते हैं । इसके बाद प्रकट हुए रजत कणों अथवा रेडियो सक्रिय संपरीक्षकों को सीधे अथवा सूक्ष्मदर्शी से देखते हैं ।

Autosome
अलिंगसूत्र
लिंग गुणसूत्रों के अतिरिक्त, कोई भी अन्य गुणसूत्र । मनुष्य में अलिंगसूत्रों के 22 जोड़े होते हैं ।

Autosyndesis
स्वयुगलन
अर्धसूत्रण की पूर्वावस्था के दौरान समजात गुणसूत्रों का युगलन ।

Autotetraploid
स्वचतुर्गुणित
ऐसा स्वबहुगुणित जीव जिसमें चार अभिन्न जीन समुच्चय होते हैं ।

Autotroph
स्वपोषी
जीव जो अपनी आवश्यकता के पोषक कार्बनिक पदार्थों को कार्बन - डाईआक्साइड और अन्य सरल अकार्बनिक अणुओं से संश्लेषित करने में स्वयं सक्षम होता है ।

Auxins
ऑक्सिन - वर्ग
कोशिका - दीर्घन करने वाले पादप वृद्धि हार्मोंनों का एक समूह जो पौधों की जड़ों और तने के छोर में पाया जाता है ।

Auxocyte
वर्ध्याणु
कोशिका जिसका केन्द्रक अर्धसूत्रण की प्रोफेज अवस्था में जाने के लिए तैयार हो जैसे कि प्राथमिक अंडक या प्राथमिक शुक्राणुजनक ।

Auxotroph
विपोषी
उत्परिवर्ती सूक्ष्मजीव जिन्हें अपनी वृद्धि के लिए न्यूनतम अनिवार्य माध्यम के अतिरिक्त भी अन्य वृद्धि कारकों की आवश्यकता होती है ।


logo