logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Antibiotic
एन्टीबायोटिक
सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न रासायनिक यौगिक और उनसे मिलते - जुलते कृत्रिमतः संश्लेषित या अर्धसंश्लेषित पदार्थ जो कम सांद्रता में बी अन्य सूक्ष्म जीवों को मारने या उनकी वृद्धि रोकने में सक्षम होते हैं ।

Anticodon
प्रतिप्रकूट
अंतरण आर.एन.ए. (tRNA) अणु में तीन न्यूक्लिओटाडडों का एक समूह जो राइबोसोम में स्थानान्तरित होने के समय पूरक दूत आर.एन.ए. के विशिष्ट त्रिक (प्रकूट) से युग्मन द्वारा जुड़ जाता है ।

Antigen
प्रतिजन
अणु जो इण्मयूनोग्लोबुलिन अणु के विशिष्ट योजीस्थल के साथ स्थायी अन्योन्य - क्रिया करने पर प्रतिरक्षी उत्पन्न करता है । प्रतिजन अणु विलयन में मुक्त रूप से अथवा कोशिकीय झिल्ली के एक भाग के रूप में पाया जा सकता है ।

Antigenic determinant
प्रतिजनी निर्धारक
प्रतिजन का वह विस्थल जिसके संपर्क में आने पर एक विशिष्ट एन्टीबाँडी उस पर चिपक जाती है ।

Antimetabolite
प्रतिउपापचयज
प्रसामान्य उपापचयज का रासायनिक अनुरूप जो रचनात्मक रूप से उसी के जैसा हो । जैसे न्यूक्लीक अम्लों में थाइमीन के स्थान पर 5 ब्रोमोयूरोसिल ।

Antimitotic drug
प्रतिसमसूत्री औषध
औषध जो समसूत्री विभाजन का संदमन करती है अथवा उसे रोकती है । ऐसा चार प्रकार से हो सकता है - 1 समसूत्रण में प्रवेश करने वाली कोशिकाओं की संख्या घटाकर, 2. समसूत्री उपकरण में बाधा डालकर, 3. कोशिका विभाजन को र ककर, अथवा 4. कोशिका को तत्काल मार कर ।

Antimorph
ऐन्टीमॉर्फ
उत्परिवर्ती एलील (विकल्पी) जो सामान्य एलील से विपरीत दिशा मं कार्य करे ।

Antimutagen
प्रतिउत्परिवर्तजन
यौगिक (सामान्यतः कोई प्यूरीन न्यूक्लिओसाइड ) जो उतप्रिवर्तजन कारकों की क्रिया का विरोध करता है ।

Antiport
प्रतिगमन
कोशिका झिल्ली में वाहक प्रोटीन के माध्यम से दोनों विपरीत दिशाओं में किन्हीं दो भीन्न विलेय अणुओं अथवा आँयनों का युग्मिन अभिगमन ।

Antisense D.N.A. strand
प्रतिअर्थ डी.एन.ए रज्जुक
डी.एन.ए का वह रज्जुक जो रूपदा रज्जुक का पूरक होता है जैसे ए.टी.टी.जी. को स्थान पर टी.ए.ए.सी. अनुक्रम ।


logo