logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aminoacyl t- RNA synthetase
ऐमीनोऐसिल टी-आर.एन.ए. सिंथटेज़
ऐसे एन्जाइम जो ऐमीनो अम्ल विशेष को टी-आर. एन.ए.अणु से जोड़ने में सहायक होते हैं ।

Amniocentesis
उल्बवेधन
गर्भवती महिला का उदर भित्ति में सुई डालकर गर्भाशय और उल्बतरलीय गुहा में से उल्ब-तरल प्राप्त करने की एक तकनीक । इस तरल के विश्लेषण द्वारा भ्रूण में होने वाली आनुवंशिक अपसामान्यता का पता लगाया जाता है ।

Amorph
अरूपी
ऐसा उत्परिवर्तित जीन जिसका उसके वन्य प्रकार (मूल रूप ) की तुलना में कोई प्रभाव नहीं प्रकट होता ।

Amphidiploid
उभद्विगुणित
ऐसा संकर जीव जिसमें दोनों जनकों के जीनोम द्विगुणित अवस्था में पाये जाते हैं ।

Amphimixis
उभमिश्रण
लैंगिक जनन का पर्याय ।

Amphipathic molecules
उभसंवेदी अणु
ऐसे जैव अणु जिनमें जलरागी और जलविरागी दोनों अर्धांश होते हैं । उदाहरण झिल्ली - लिपिड ।

Amplification
प्रवर्धन
दे. - gene amplification

Anaerobe
आवायुजीव
जीव जिन्हें जीवन क्रियाओं के सम्पादन के लिए आक्सीजन की आवश्यकात नहीं होती । अविकल्पी अवायुजीव ऑक्सीजन की उपस्थिति में मर जाते हैं, किंतु विकल्पी आवायुजीव ऐसे पर्यावरण में भी पनपते हैं । (तु. Aerobe - वायुजीव)

Anaphase
पश्चावस्था
समसूत्रम अथवा अर्धसूत्रण II की मध्यवस्था के बाद प्रत्येक गुणसूत्र के अर्धसूत्रों का वियोजन होकर तर्कु-ध्रुवों की ओर जाना अथवा अरधसूत्रण - I की पश्चावस्था के दौरान युग्मित गुणसूत्रों का युगली अथवा बहुयुगली गुणसूत्रों के रूप में अलग हो जाना ।

Anaphylatoxin
एनाफाइलाटॉक्सिन
पूरक सक्रियण के दौरान पूरक प्रोटीनों के विदलन से बने छोटे - छोटे पेप्टाइड खंड जो मास्ट कोशिकाओं द्वारा हिस्टेमीन और वाहिका संकीर्मक रसायनों के स्राव के प्रेरण और शोथकारी कोशिकाएँ तैयार करने का कार्यकरते हैं। इनकी जीव शक्ति घटते क्रम से (सी. 5 ए, सी. 3 ए और सी. 4 ए ) खंडों में निहित होती है ।


logo