logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Allotelraploidy (amphiliploidy)
अपर चतुर्गुणिता
अपर चतुर्गुणित होने की अवस्था ।

Allotype
अपरप्ररूप
एक ही जाति के अलग - अलग व्यष्टियों में पाए जाने वाले भिन्न प्रतिजनी निर्धारक जो किसी एकल विस्थल पर बहुविकल्पियों द्वारा नियंत्रित होते हैं ।

Allozyme
अपरप्रकिण्व
बहुतयी प्रकिण्व (एन्ज़ाइम) की ऐसी उप-इकाई जो एक ही जीन के विकल्पियों द्वारा कूटित होती है ।

Alpha chain
ऐल्फा - श्रृंखला
वयस्क तथा गर्भस्थ हीमोग्लोविन में मौजूद दो प्रकार की पोलीपेप्टाइड श्रृंखलाओं में से एक ।

Alu family
एलु परिवार
लु प्रतिबंधन (रेस्ट्रिक्शन) के लिए विदलन स्थल वाले लगभग 300 bp लंबे पुनरावर्ती डी.एन.ए. अनुक्रमों का एक समुच्चय ।

Amber codon
ऐम्बर कोडोन
प्रोटीन संश्लेषण का समापन करने वाला न्यूक्लिओटाइड त्रिक प्रकूट ।

Amber mutation
ऐम्बर उत्परिवर्तन
डी.एन.ए. के किसी ऐमीनों अम्ल प्रकूट को UAG आदि प्रकूट में परिवर्तित करके प्रोटीन संश्लेषण को बीच में ही समाप्त करने वाला उत्परिवर्तन ।

Ame's test
ऐम-परीक्षण
पदार्थ के उत्परिवर्तजनी अथवा कैंसरजनी गुणों को दर्शाने वाले जैव - आमापन की एक विधि जिसमें सेल्मोनैला नामक जीवाणु के हिस्टीडीन - संश्लेषण अक्षम प्रभेद का प्रयोग करते हैं ।

Amino acid
ऐमीनो अम्ल
a-ऐमीनो प्रतिस्थापित कार्बोक्सिलिक अम्लों वाले कार्बनिक यौगिक जिनसे प्रोटीनों का निर्माण होता है । सामान्यतः प्रोटीनों में ऐसे 20 प्रकार के ऐमीनो अम्ल पाए जाते हैं ।

Amino acid sequence
एमीनो अम्ल अनुक्रम
किसी प्रोटीन या पेप्टाइड में ऐमीनों अम्लों का रेखीय क्रम ।


logo