logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Allelic complementation
विकल्पी पूरकन
एक ही कोशिका के भिन्न समजात गुणसूत्रों में समान जीन विस्थल पर (पार विन्यास में) दो स्वतंत्र भिन्न उत्परिवर्तियों के निवेश से अन् - उत्परिवर्ती (वन्य) ल क्षण प्ररूप उत्पन्न होना ।

Allergen
प्रत्यूर्जक, ऐलर्जन
प्रतिजन जो प्रत्यूर्जता (ऐलर्जी) प्रेरित करता है । ये पराग, जीवों और विभिन्न खाद्य पदार्तों में पाए जाने वाले गोलकीय प्रोटीन होते हैं ।

Allergy
प्रत्यूर्जता, ऐलर्जी
प्रतिजन - प्रतिरक्षी अभिक्रिया (antigen - antibody reaction) जो संवेदनशील (sensitive) व्यष्टियों में किसी पदार्थ के प्रति अत्यधिक कार्यिकीय अनुक्रिया (physiological response) के रूप में व्यक्त होती है ।

Allogeneic
अपरजीनीय
किसी जीति विशेष में जीनात्मक रूप से भिन्न जीव से संबंदित ।

Allograft
अपरनिरोप
आनुवंशिकता के आधार पर एक ही जाति के दो असमरूपी सदस्यों के बीच निरोप का आदान -प्रदान

Allometry
अपरमिति
किसी व्यष्टि के अंग विशेष क वृद्धि दर की संपूर्ण व्यष्टि की अथवा उसके किसी अन्य अंग की वृद्धि दर से तुलना ।

Allopolyploid (alloploid)
अपरबहुगुणित
बहुगुणित जीव जिसका गुणसूत्र - समुच्चय ऐसी दो भिन्न जातियों के जनकों के संकरण से उत्पन्न हो जिनका गुणसूत्र - संरचना तथा संख्या एक जैसी नही होती ।

Allosteric enzyme
अपरस्थली एंजाइम
वे एंजाइम जिसकी त्रिविम संरचना और जैव गुण सक्रिय स्थल के अलावा अन्य स्थलों पर विशिषट छोटे - छोटे अणुओं के बंधन से बदल जाते हैं । (दे. Allostery)

Allostery
अपरस्थलता
किसी बड़े प्रोटीन अणु (जैसे कि एन्ज़ाइम) की सतह पर उसके सक्रिय स्थल के अतिरिक्त अन्य स्थल पर किसी छोटे प्रबावकारी अणु के संलग्न होने के फलस्वरूप उस (प्रोटीन) की आकृति में उत्क्रमणीय परिवर्तन होने की स्थिति जो उस (प्रोटीन) के सक्रिय स्थल के गुणधर्मों को अनुकूल बना देती है ।

Allotetraploid (amphidiploid)
अपरचतुर्गुणित (उभय द्विगुणित)
दे भिन्न द्विगुण जातियों (या वंशों) के संकरण से प्राप्त दो जीनीमों वाला चतुर्गण जीव।


logo