logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adjuvant
सहवर्धी
पदार्थ जो प्रतिरक्षा - अनुक्रिया को बढ़ाता है तथा उसे सतत रूप में बनाए रखता है । उदाहरणतः फिटकरी और एल्यूमिनियम हाइड्रोक्साइड आदि ।

Adsorptive endocytosis
अधिशोषी अंतःकोशिकता
अंतःकोशिकता का ऐसा प्रक्रम जिसमें अंतर्गृहीत पदार्थ की सांद्रता उस पदार्थ की झिल्ली से आबद्ध होने की क्षमता पर निर्भर करती है ।

Adventitious regeneration
अपस्थानिक पुनर्जनन
अपसामान्य स्थल की कोशिका से अंगों का विभेदन।

Aerobe
वायुजीव
जीव जिन्हें जीवन - क्रियाओं के संपादन के लिए आण्विक ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है । ये ऑक्सीजन का उपयोग इलेक्ट्रॉन अभिगमन श्रृंखला के अंतस्थ इलेक्ट्रॉन ग्राही के रूप में करते हैं। जिन जीवों में ऊर्जा पारक्रमण की इसके अतिरिक्त कोई अन्य विधि नहीं होती वे अविकल्पी वायुजीव तथा जिन जीवों में इसकी अन्य क्रियाविदि होती है वे विकल्पी वायुजीव कहलाते है ।

Affinity chromatography
बंधुता वर्णलेखन
वर्णलेखन की एक तकनीक जिसके द्वारा प्रोटीन जैसे महाअणुओं को उनकी अविलेय आधात्री स्तंबों से आबद्ध संलागी, से जैव बंधुता के आधार पर, अलग किया जाता है । पृथक् किए जाने वाले अणु को जब स्तंभ में से गुजारा जाता है तो यह संलागी के रासायनिक समूहों से जुड़ जाता है जहां से बाद में उसे निक्षालित कर लिया जाता है ।

Agglutination
आश्लेषण, समूहन
कोशिकाओं का गुच्छों के रूप में संलग्न होना जिसमें उनकी परस्पर आसन्न प्रतिरक्षियों के प्रतिजन स्थलों पर द्विसंयोजी कोशिकाओं के बीच आबंधन सेतु बनते हैं। जैसे, रक्ताणु, शुक्राणु और अनेक जीवाणुओं में ।

Alarmone
एलार्मोन
अल्प अणु-भार वाला ऐसा अणु जिसके संश्लेषण से प्रतिबल विशेष की स्थिति में कोशिकीय उपापचय के पुननिर्देशन का संकेत होता है ।

Albinism
अवर्णकता
जीवों में सामान्य वर्णकों का अभाव जैसे :-
1. मेलानीन के पूर्ण अभाव वाला ऐसा जन्मजात विकार जो फेनिलऐलेनिन और टाइरोसिन के उपापचय में रूकावट आ जाने से उत्पन्न होता है । यह अप्रभावी जान द्वारा नियंत्रित एक आनुवंशिक विकार है ।
2. पौधों में क्रोमोप्लास्टों (वर्णलवकों) की कमी के कारण उत्पन्न लक्षण ।

Alcaptonuria (alkaptonuria)
ऐल्कैप्टोन्यूरिया, ऐल्कैप्टन मेह
एक प्रकार का वंशागत उपापचयी दोष जो फेनिलएलेनिन और टाइरोसिन के उपापचयी विकार से उत्पन्न होता है । यह दोष एन्जाइम होमोजेन्टिसेट ऑक्सीडेज के अभाव से उत्पन्न होता है जिसके परिणामस्वरूप एक सुदम्य स्थिति उत्पन्न होती है जिसमें संचयित होमोजेन्टिसेट (एल्कैप्टेन) मूत्र के साथ उत्सर्जित होकर उसका रंग काला कर देता है ।

Allele (allelomorphic pair)
विकल्पी (युग्मविकल्पी)
गुणसूत्रों मे समकक्ष विस्थल पर पाये जाने वाले जीनों का एक जोड़ा या समूह जो वैकल्पिक आनुवंशिक लक्षणों का नियमन करता है जीनों के वैकल्पिक जोड़े में दोनों जीन प्रबावी, दोनों अप्रबावी या एक प्रभावी र दूसरा अप्रभावी हो सकता है । गुणसूत्रों में जब एक ही विस्थल पर दो से अधिक विकल्पी जीन होते हैं, तो उन्हें बहुविकल्पी कहते हैं ।


logo