logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acetyl coenzyme A
ऐसीटिल सहएन्जाइम ए.
सह-एन्जाइम ए. का एक ऐसीटिल थायोएस्टर जो कार्बोहाइड्रेटों के अपचयन तथा अम्लों के बीटा-ऑक्सीकरण के दौरान बनता है । यह अनेक उपापचयी अभिक्रियाओं में अंतरण कर्मक का काम करता है ।

Achiasmatic
अकिऐज्मी
(अर्धसूत्रीविभाजन) जिसमें व्यत्यासिका नहीं बनती ।

Achiasmatic meiosis
अकिऐज्मी अर्धसूत्रण
अर्धसूत्री विभाजन जिसमें किऐज्मा नहीं बनता ।

Achromatic figure (mitotic apparatus)
अवर्णक आकृति
सूत्री विभाजन के दौरान बनने वाली एक संरचना जिसमें तारक -युग्म, तर्कु तथा उस के अनेक कर्षम रेशे शामिल होते ह ।

Acid hydrolase
अम्ल हाइड्रोलेज़
एन्ज़ाइमों के एक ऐसे वर्ग का सदस्य जो जल - अपघटनी अभिक्रियाओं का उत्प्रेरण करते हैं। ये लयनकायों के भीतर लगभग 5 पीएच. की अम्लता पर अनुकूलतम रूप से सक्रिय होते हैं ।

Acid phosphatase
अम्ल फ़ॉस्फ़ेटेज़
प्रकिण्व जो विविध पदार्थों से फ़ॉस्फ़ेट समूहों को अलग करता है और अम्लीय पीएच. पर अनुकूलतम रूप से सक्रिय रहता है । यह गॉल्ज़ी उपकरण के भीतर पाए जाने वाले लयनकायों का एक महत्वपूर्ण घटक है ।

Acrocentric chromosome
अग्रकेंद्री गुणसूत्र
गुणसूत्र जिसका सूत्रकेंद्र एक सिरे पर होता है । मानव में ये गुणसूत्रों की उन लघु भुजाओं पर अनुषंगी होते हैं । जिसमें राइबोसोमी आर.एन.ए. जीन मौजूद होते हैं ।

Acrosome
अग्रपिंडक, एक्रोसोम
शुक्राणु के सिर का वह भाग जो गॉल्जी संमिश्र से व्युत्पन्न होता है और केंद्रक के अग्र सिरे को ढकता है । इसमें हायल्यूरोनिडेज़, प्रोटीएज़ और अम्ल फ़ॉस्फ़ेटेज़ जैसे अनेक एन्ज़ाइम होते हैं ।

Actin
ऐक्टिन
पेशी तथा कोशिका पंडर के सूक्ष्मतंतुओं में पाया जाने वाला एक प्रोटीन । यह गोलिकामय (जी. ऐक्टिन) तथा रेशेदार (एफ. ऐक्टिन) इस दो रूपों में मिलता है ।

Actinomycin D
ऐक्टिनोमाइसिन डी.
एक एन्टीबायोटिक जो डी.एन.ए. के विशिष्ट क्षारक प्रक्षेत्रों (साइटोसीन और ग्वानीन प्रचुर क्षेत्र) में अंतर्विष्ट होकर आर.एन.ए. संश्लेषण को रोकता है । इसे स्ट्रेप्टोमाइसीज़ नामक जीवाणओं की एक जाति से प्राप्त किया जाता है ।


logo