logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abrasive sand
अपघर्षी बालू
अपघर्षी की तरह प्रयुक्त कणिका जिसका वर्गीकरण प्रायः इस प्रकार किया जाता हैं कि वह किसी विशिष्ट छलनी से निकल सकती है।

Abrasive wear
अपघर्षी निघर्षण
कठोर पदार्थ के रगड़ने के कारण उत्पन्न क्षय।

Abrasiveness
अपघर्षीपन
पदार्थ का वह गुण जिसके कारण घर्षण द्वारा सतह का निघर्षण हो।

Abreast milling
एक साथ भ्रतिकर्तन
भ्रतिकर्तन का वह तरीका जिसमें सभी पुर्जे एक लाइन में कर्तन औजार के अक्ष के समांतर रखे जाते हैं तथा उनका एक साथ ही भ्रर्तिकर्तन किया जाता है।

Absloute altimeter
निरपेक्ष तुंगतामापी
वह मापयंत्र जिससे ध्वनिक, रेडियो या धारिता तकनीकों का प्रयोग करते हुए भू - भाग से वायुयान की ऊँचाई नापी जाती है।

Absolute angle of attack
निरपेक्ष आघात कोण
उड़ान के किसी क्षण वायुपत्रक की जीवा तथा उसी वायुपत्रक की शून्य उड़ान के समय की जीवा के बीच का न्यून कोण।

Absolute ceiling
निरपेक्ष तौल
वह अधिकतम ऊँचाई जिस पर वायुयान मानक वायुमंडल और निर्धारित अवस्थाओं में एक समान उड़ान स्तर बनाए रख सकता है।

Absolute code
निरपेक्ष कूट
मशीनी भाषा में प्रोग्राम के ब्यौरे को लिखने के लिए प्रयुक्त कूट, जो नियंत्र परिपथ द्वारा ठीक उसी रूप में परिवर्तित किया जाता है।

Absolute humidity
निरपेक्ष आर्द्रता
वायु में जो जल वाष्प होती है उसे आर्द्रता कहते हैं एक घनमीटर वायु में जल वाष्प के वास्तविक भार को ही निरपेक्ष आर्द्रता कहते हैं।

Absolute instrument
निरपेक्ष माप - यंत्र
वह मापयंत्र जो साधारण भौतिक मापन विधि द्वारा किसी राशि को निरपेक्ष मात्रकों में दर्शाता है।


logo