logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adiabatic system
रूद्धोष्म तंत्र
वह पिंड या तंत्र जिसका अवस्था - परिवर्तन ऊष्मांतरण के बिना हो सके।

Adiabatic wall
रूद्धोष्म भित्ति
ऊष्मागतिक भित्ति जिसमें से ऊष्मा प्रवाह नहीं होता है।

Adiabatic wall
रूद्धोष्म भित्ति ताप

Adiabatic wall temperature
रूद्धोष्म भित्ति ताप गतिशील तरल धारा में भित्ति का उस अवस्था में ताप जब भित्ति और तरल धारा के बीच ऊष्मांतरण न हो।

Adjustable pitch propeller
समायोज्य अंतराल नोदक
इस प्रकार के नोदक के फलकों के अंतराल को भूतल पर समायोजित किया जाता है, उडान के समय नहीं।

Adjustable propeller
समायोज्य नोदक
वह स्क्रू नोदक जिसमें अंतराल को बदलने के लिए ब्लोडों को उनको अक्षों के सापेक्ष घुमाया जा सकत है।

Adjustable wrench
समायोज्य रिंच
वह रिंच जिसाक एक जबड़ा स्थिर और दूसरा समायोज्य होता है।

Adjusting rod
समायोजी दंड
एक प्रकार का दंड, जिसमें फ्यूजी या बैरल आर्बर को संलग्न करने के लिये समायोज्य क्लैम्प लगा होता है तथा उसमें एक सर्पी - भार लगा होता है। इस भार की सहायता से मुख्य स्प्रिंग द्वारा लगाये गये कर्षण को संतुलित किया जाता है। इस प्रकार इसके कर्षण का परीक्षण किया जाता है।

Adjusting screw
समायोजी पेंच
किसी उपकरण में लगा विशेष पेंच, जिसमें प्रायः अतिसूक्ष्म चूड़ियां बनी होती हैं । इसकी सहायता से उपकरण के अपेक्षित अवयव को दूसरे अवयव के सापेक्ष गति देकर फोकस, तल एवं तनाव को समायोजित करते हैं।

Adjutage
टोंटी
बाहरी प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए किसी पात्र से संलग्न नलिका।


logo