logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cable
इस्पात रज्जु
इस्पात तारों से बनी रस्सी।

Cad (computer aided design)
कम्प्यूटर साधित अभिकल्प
कम्प्यूटर की सहायता से प्राप्त अभिकल्प जिसमें इष्टतम अभिकल्प प्राप्त होता है।

Calpers
केलिपर्स
किसी भी कार्यों के आन्तरिक एवं बाह्य विमाओं को मापने का एक उपयंत्र। इनकी विभिन्न किस्में उपलब्ध हैं। साधारण कैलिपर्स से लेकर परिशुद्ध माइक्रोमीटर किस्म के कैलिपर्स, जिनकी सहायता से एक मि.मि. का सौंवा हिस्सा तक मापा जा सकता है। साधारण कैलिपर्स में दो बक्राकार इस्पाती भुजाएँ होती हैं जो एक सिरे पर पिन संधि से जुड़ी होती है तथा दूसरे सिरों के मध्य की दूरी वास्तविक मापी दूरी प्रदर्शित करती है।

Calipers, gear teeth
गरारीदंत कैलिपर्स
इस कैलिपर्स में दो भुजाएँ एक दूसरे के समकोण पर रहती है जैसे कि चित्र में दर्शाया गया है ऊर्ध्वाधर भुजा पिच रेखा पर दाँते की गहराई प्रदर्शित करती है तथा दूसरी भुजा पिच रेखा पर दाँते की मोटाई दर्शाती है। दोनों भुजाओं में वर्नियर लगे होते हैं इनका इस्तेमाल गरारी दाँतों के सही मापन के लिये किया जाता है। कृपया चित्र - 1 देखें।

Callipers hermaphorodite
विषम पाद कैलिपर्स
इस कैलिपर्स मे एक विभाजक भुजा और दूसरी कैलिपर्स भुजा होती है। इसका इस्तेमाल वृताकार पर केन्द्र तथा सिरे के समांतर पृष्ठ पर रेखाएँ खींचने के लिये किया जाता है। कृपया चित्र -2 देखें।

Callipers, inside
आंतरिक कैलिपर्स
इस कैलिपर्स से किसी भी कार्य की आंतरिक विमाये मपी जाती हैं। प्रायः यह यन्त्र आन्तरिक व्यास मापने के काम आता है। कृपया चित्र - 3 देखें।

Cam
कैम
यंत्रावली में शैफ्ट पर आरोपित चक्रिका जो बहुधा उत्केन्द्रक या हृदय के आकार की होती है जिससे अनुगामी की गति नियंत्रित की जाती है। कैम की गति रेखिक या घूर्णि हो सकती है।

Cam chuck
कैम चक
परिच्छेदिका/ प्रोफाइल बनाने वाली युक्ति, इसे खराद मशीन में काठी पर बांधा जाता है इसके द्वारा वांछित असम्मित आकार खरादे जाते हैं जैसे कैम। इसमें कर्तक अचल हैडस्टाक में घूमता है तथा कार्य को टेक पर रखा जाता है।

Can follower
कैम अनुगामी
इंजन या यंत्रावली का वह अवयव जो कैम के कन्टूर पृष्ठ पर आरोपित रहता है तथा जिसकी गति कैम द्वारा नियंत्रित होती है।

Cam ground piston
कैम अपघर्षित पिस्टन
कैम द्वारा अपघर्षित किंचित अण्डाकार आकृति का बना पिस्टन जो संक्रिया के दौरान बर्तुल हो जाता है।


logo