logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Back rake angle
पश्च नति कोण
कर्तन औजार के पृष्ठ और शैक आधार की समान्तर रेखा के बीच का कोण जो औजार के मुखाग्र की केंद्र रेखा के समान्तर तल में और आधार के समकोण पर मापा जाता है।

Back rest
पश्चटेक / पश्चाधार
खराद मशीन में प्रयुक्त निर्देशिका, जो सर्पी - टेक में लगी होती है। खरादन के समय औजार - दाब के विरूद्ध जॉब को टेक प्रदान करता है। जब यह निर्देशिका औजार का अनुसरण करती है तो इसे अनुग टेक कहते हैं।

Back - fire
प्रतिज्वलन
अंतर्ग्रहण बहुमुखक में मिश्रण का ज्वलन। यह एक अवांछनीय प्रक्रिया है।

Back - lash
पिच्छट
गियर अथवा नट वोल्ट जैसे मिलन पुर्जों के बीच का अवांछित अवकाश।

Back - pressure
पश्च - दाब
मुत प्रवाह मे अवरोध जैसे कि रेचन लाइन में रूकावट।

Backlash
पिच्छट
यंत्रावली का एक अवयव अपनी गति दूसरे अवयव को सम्प्रेषित करने से पहले जितनी दूरी चलता है वह दूरी पिच्छट कहलाती है। गतिमान अवयव में यह मात्रा व्यर्थ गति मानी जाती है, उदाहरणार्थ काबले और ढिबरी के मध्य या गरारियों के मेली दाँतों के मध्य।

Baffle or baffle plate
व्यारोध या व्यारोधिका पट्ट
गैस या ध्वनि के प्रवाह को मोड़ने या उसका अवमंदन करने वाली युक्ति।

Balance piston
संतुलक पिस्टन
यह पिस्टन बहु - पद पम्प की शाफ्ट पर लगा होता है इसका उपयोग निरूपण तथा चूषण के मध्य प्रणोद में अन्तर को समाप्त करने के लिये किया जाता है।

Balanced core
संतुलित क्रोड
सांचे में एक सिरे पर आलम्बित क्रोड।

Ballistic movement
निर्बाद संचलन
अंगों की सहज, तीव्र, एवं परिशुद्ध गति जो माँसपेशियों के एक विशेष वर्ग के संकुचन के फलस्वरूप प्राप्त होती है।


logo