logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

L- Rest
एल - टेक
हाथ से खरादने के लिये खराद - टेक जिसकी आकृति उल्टे एल के समान होती है।

Labour cost
श्रम लागत
श्रम से संबंधित उत्पादन क्षमता।

Labour relation
श्रमिक संबंध
प्रबंधकों एवं श्रमिकों के मध्य परस्पर संबंध।

Labour turnover
श्रमिक परिवर्तन
जब पुराने श्रमिक लापरवाह हो जाते हैं तो कारखाने से उनको निकालकर नये श्रमिक नियुक्त किये जाते हैं।

Labyrinth packing or seal
लेबिरिथ पैकिंग
वाष्प इंजन के पिस्टन में बने खांचे जिनमें बाहर निकलने वाली भाप के धीरे - धीरे फैलने से क्षरण कम हो जाता है।

Laddle
कुठाली / दर्बी / लैडल
क्यूपोला भट्टी से साँचा पेटियों तक गली पिघली धातु को ले जाने और उढ़ेलने के लिये प्रयोग किये जाने वाला ताप - प्रतिरोधी पात्र।

Lag
(क) पश्चता, (ख) ताप - रोधन
(क) दो घटनाओं के मध्य विलम्बना
(ख) भाप - नलियों एवं युक्तियों को ऊष्मारोधित करना।

Laminar flow
पटलीय प्रवाह
प्रवाह जिसमें तरल तत्व अविच्छिन्न पथ पर चलते हैं तथा आसन्न पथों पर प्रवाहित तरलों के साथ मिश्रित नहीं होते।

Laminated spring = leaf spring
पत्ती कमानी / पत्ती स्प्रिंग
वक्रकार (कभी - 2 चपटी) स्प्रिंग जिसमें एक दूसरे पर बैठी पतली प्लेटे लगी होती हैं यह स्प्रिंग धरण या एक समान सामर्थ्य के प्रास के रूप मे प्रयुक्त की जाती है।

Laminates
पटल
पतली प्लेटों या चादरों से निर्मित पत्तियां।


logo