logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Radial drilling machine
त्रिज्य बरमा मशीन
इस प्रकार की बरमा मशीन में बरमाधारक एक भुजा पर आरोपित रहता है। यह भुजा उदग्र - स्तम्भ के चारों ओर घुमाई जा सकती है। छिद्रण हेतु बरमाधारक को भुजा पर किसी भी अपेक्षित बिन्दु तक सरकाया जा सकता है। आधुनिक मशीनों में बरमाधारक के ऊपर या सीधे स्तम्भ पर विद्युत मोटर आरोपित रहता है। गियर और शैफ्ट द्वारा बरमा - तर्कु को शक्ति संचारित की जाती है। प्रायः इसे त्रिज्य बरमा कहते हैं।

Radial feed
त्रिज्य प्रभरण
प्रभरण की एक विधि, जिसमें औजार को त्रिज्यतः प्रभरित किया जाता है अर्थात घूमते कार्य को केन्द्र से प्रभारित किया जाता है।

Radial system
त्रिज्य तंत्र
वितरण - तंत्र जिसमें केन्द्रीय उप - केन्द्र से बाहर जाने वाली लाइनों को केवल एक सिरे से सप्लाई दी जाती है। यह तंत्र अन्य तंत्रों (जैसे व्लय तंत्र) की अपेक्षा सस्ता, लेकिन कम विश्वसनीय है।

Radially inward flow Turbine
त्रिज्यीय अंतर्मुख प्रवाह टरबाइन
इस प्रकार की टरबाइनों में जल धावक / रनर में बाहर की परिधि से प्रविष्ट होकर त्रिज्य रूप में केन्द्र की ओर प्रवाहित होता है।

Radially outward flow turbine
त्रिज्यीय बहिर्मुख प्रवाह टरबाइन
इनमें जल धावक / रनर की भीतरी परिधि से प्रवष्टि होकर बाहर की ओर जाता है।

Radiation heat transfer
विकिरण ऊष्मान्तरण
उच्च ताप स्रोत से निम्न ताप अभिगम को बिना माध्यम की सहायता से ऊष्मान्तरण।

Rake face
रेक पृष्ठ
कर्तन औजार का वह भाग जो छीलन के सम्पर्क मे रहता है।

Rammer
थापी
एक प्रकार का ठुकाई औजार जो संचक-बालू को पैट्रन के चारों और भरी बालू को संघनित करने के लिए प्रयुक्त होता है। प्रायः इसका एक सिरा सपाट टिन वाला तथा दूसरा फन्नी के आकार का होता है।

Ramming
ठुकाई
संचक - पेटी में पैट्रन के चारों ओ भरी शल्थ बालू को संघनित करने की प्रक्रिया।

Random vibration
यादृच्छिक कम्पन
वह कम्पन जिसका तात्कालिक मान सुनिश्चित नहीं होता परन्तु प्रायक्तिता के सिद्धांत द्वारा पूर्वानुमानित किया जाता है।


logo